Breaking News

BJP को हराने के लिए कांग्रेस से भी कर सकते हैं गठबंधन : शिवपाल

लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि वो 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस से भी गठबंधन करने को तैयार हैं। यह बात उन्होंने मंगलवार को बरेली जनपद के कस्बा फरीदपुर में पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान कही।

बगैर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बीजेपी को

कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाओं को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वो बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस से भी गठबंधन कर सकते हैं। शिवपाल ने कहा कि उनका संगठन आज 75 जिलों में सक्रीय है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ेगी। शिवपाल ने कहा कि अगर बीजेपी को केंद्र से हटाना है तो जो लोग मोर्चे की बात कर रहें है वे हमसे भी बात करें क्योंकि बगैर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कोई भी पार्टी बीजेपी को चुनाव नहीं हरा सकता है। हमसे जो भी बात करना चाहेगा पार्टी उनके साथ गठबंधन की बात करने को तैयार है।

सरयू नदी के किनारे बने मंदिर

हनुमान की जाति को लेकर उपजे विवाद पर शिवपाल ने कहा कि हनुमान भगवान का रूप हैं और भगवान की कोई जाति नहीं। भगवान राम के सेवक हनुमान ने बहुत बड़ा काम किया था और जो लोग उन्हें जाति में बांटने की कोशिश कर रहे हैं उनकी सोच बहुत छोटी है। मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जहां पर विवादित स्थल है, वहां पर मंदिर नहीं बनना चाहिए। मामला उच्चतम न्यायालय में है तो किसी भी कीमत पर न्यायालय की अवेहलना नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा अगर अयोध्या में सरयू नदी के किनारे मंदिर बनाने की बात होगी तो उसका समर्थन करूंगा।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन के बीच कूटनीतिक वार्ता, एलएसी से हटेंगे सैनिक

नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्य तंत्र की 29वीं ...