Breaking News

स्कूल प्रशासन की लापरवाही के चलते स्वमिंग पूल में डूबा छात्र

लखनऊ। विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेस स्कूल में प्रशासन की लापरवाही के चलते एक छात्र स्विमिंग पूल में डब गया। इस संबंध में मिली जानकारी केे अनुसार स्कूल में चलाये जा रहे समर कैंप में आया कक्षा 11 का छात्र आयुष स्विमिंग पूल में डूब गया। उसे गंभीर हालत में बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़े:Paresh Rawal फिर ‘जीजा-साली के रिश्ते’ से चर्चा में…

स्कूल प्रशासन का दावा

वहीं स्कूल प्रशासन का दावा है कि बच्चे का पैर फिसल गया था। मौके पर मौजूद ट्रेनर ने उसे बाहर निकाला। गोमती नगर के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।स्कूल में इसी सप्ताह से समर कैंप की शुरुआत हुई है। अन्य गतिविधियों के साथ ही इसमें तैराकी भी शामिल है।
बुधवार को कक्षा 11 का छात्र आयुष तैराकी के लिए उतरा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह डूबने लगा। बच्चों ने शोर मचाया तो स्टाफ ने जाकर बच्चे को बाहर निकाला। तब तक बच्चे की हालत काफी खराब हो चुकी थी। स्कूल प्रशासन ने उसे गोमतीनगर के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। देर शाम तक उसकी हालत खराब थी।

ये भी पढ़े:- Uncontrolled car घर में घुसी, दो की मौत 6 घायल

About Samar Saleel

Check Also

ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ीं, BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ...