Breaking News

श्रम योगी मन धन योजना के जरिए देश के 40 करोड़ लोगों को लाभ : सुनील भराला

रायबरेली।उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुनील भराला ने आज एक होटल में पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र में जिस प्रकार की योजना की घोषणा की और चलाया वह योजना दुनिया की सबसे अच्छी योजना है।जो किसी भी देश में नहीं है।श्रम योगी मन धन योजना के जरिए देश के 40 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि 60 साल की उम्र के बाद श्रमिक काम करते करते जब बूढ़ा हो जाता है तो बुढ़ापा काटने के लिए उसे चिंतित होना पड़ता था। लेकिन उसकी चिंता प्रधानमंत्री ने की और 60 साल के बाद हर श्रमिकों को पेंशन देने का काम किया है।

किसानों को वर्ष में छह हजार रुपये तीन किस्तों में..

मैं उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में इस योजना के तहत श्रमिकों को लाभ मिले तथा छोटे किसानों को वर्ष में ₹6000 तीन किस्तों में दिलाने हेतु श्रम कल्याण बोर्ड की बैठक करके प्रस्ताव करूंगा।हमारा प्रयास होगा कि उत्तर प्रदेश के श्रमिक को कोई परेशानी ना हो।इस अवसर पर भाजपा के प्रांतीय नेता अतुल सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप यादव,अनुराग पांडे,महामंत्री बुद्धि लाल पासी,जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी,आरबी सिंह,डीएन पाठक,रवि दीक्षित,मुन्ना पाण्डेय,पुष्पेंद्र सिंह,विजय यादव,रामशंकर यादव,शिवेन्द्र सिंह,अनूप पाण्डेय,पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील धोबी,शिवम सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...