Breaking News

Supreme court: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश का बंगला मोह छूटा

Supreme court के आदेश के बाद पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला 15 दिनों में खाली करने के आदेश दिया गया था। जिसके अंतर्गत मोहजाल में फंसे अखिलेश और उनके पिता आखिरकार बंगले को खाली कर दिया। सूत्रों के अनुसार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सिफारस के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी, लेकिन बात न बन सकी। जिसके बाद उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा।

  • वहीं सपा सुप्रीमो मायावती भी बंगले के मोह में अभी तक फंसी हुई हैं।
  • जल्द ही वह भी बंगला खाली करने की तैयारी में हैं।

Supreme court, सपा संरक्षक और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष वीवीआईपी गेस्ट हाउस में हुए शिफ्ट

सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार शाम को ही अपने सरकारी बंगला 5 विक्रमादित्य मार्ग को खाली कर वीवीआईपी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 102 में शिफ्ट हो गए थे। इसके बाद सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी परिवार समेत शनिवार को सरकारी बंगला 4 विक्रमादित्य मार्ग को खाली कर वीवीआईपी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 209 में शिफ्ट हो गए। अखिलेश ने 4 जून तक गेस्ट हाउस में कमरा आरक्षित करवाया है। यादव परिवार इसके बाद शहीद पथ के पास स्थित अंसल गोल्फ सिटी में दो बंगलों को किराया पर पहले से ही बुक कर लिया है। जहां काम चल रहा है, पूरा होने पर वहीं शिफ्ट होंगे।

  • इसके साथ अखिलेश के विक्रमादित्य मार्ग स्थित प्लाट पर निर्माण कार्य शुरू है। जिसे पूरा होने में अभी लगभग सालभर का समय लगेगा।
  • हालांकि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने अभी बंगले की चाबी राज्य संपत्ति विभाग को नहीं सौंपी है।

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस के छह बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इन्कार

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में क्राॅस वोटिंग के बाद बजट पारित करने के दौरान ...