Breaking News

जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित हुआ तहसील दिवस

 

बहराइच. जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए तहसील नानपारा में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी अजयदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार व उप जिलाधिकारी एसपी शुक्ला ने आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की। इस मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि फरियादियों की समस्याओं को समय से गुणवत्तापरक ढंग से निस्तारण कर आख्या तहसील को उपलब्ध करायें।

तहसील दिवस के पश्चात जिलाधिकारी श्री सिंह ने तहसील दिवस के लम्बित शिकायतो की समीक्षा करते हुए पाया कि पुलिस, पूर्ति, श्रम, विकलांग कल्याण आदि विभागों से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्र निस्तारण हेतु लम्बित है। इस सम्बन्ध में उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लम्बित प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण कर आख्या तहसील को उपलब्ध करा दें।

उन्होंने तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण प्रत्येक दशा में अगली तहसील दिवस से पूर्व कराना सुनिश्चित करें। प्राप्त शिकायतों का जिलास्तरीय अधिकारी अपने स्तर से समीक्षा करते हुए गुणवत्तापरक निस्तारण कराया जाना सुनिश्चत करेंगे। जिलाधिकारी ने खाद्यान्न वितरण से सम्बन्धित प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण कराये जाने के सम्बन्ध में डीएसओ को निर्देश दिया कि टीम गठित कर प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराकर निस्तारण आख्या मेरे समक्ष प्रस्तुत करने के उपरान्त ही तसहील को उपलब्ध करायें। साथ ही राशन कार्डों का सत्यापन भी कराना सुनिश्चत करें।

जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिया कि महिलाओं के भूमि या सम्पत्ति सम्बन्धी विवाद के मामलों का मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए पूरी गम्भीरता के साथ निस्तारण किया जाय जिससे महिलाओं का किसी प्रकार का उत्पीड़न न होने पाये। उन्होंने कहा कि भूमि पैमाइश से सम्बन्धित प्रकरणों का चिन्हाकंन करते हुए उसी के अनुसार राजस्व व पुलिस की टीम गठित कर संयुक्त रूप से निस्तारण कराया जाय। उन्हांेने उप जिलाधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि तहसील दिवसों में बार-बार प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों को ग्रामवार चिन्हित कर एक सूची बना ली जाय और इसका भंलीभांति परीक्षण के उपरान्त ऐसे प्रार्थना पत्रों का निस्तारण इस प्रकार किया जाय कि फरियादियों को अपने समस्याओं के निराकरण हेतु बार-बार भाग दौड़ न करनी पडे़।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि समाधान दिवस का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कर समाधान दिवस को प्रभावी बनाया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि डीपीआरओ और खण्ड विकास अधिकारी संयुक्त रूप से गांवों की साफ-सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये। प्रधानों की शिकायतों का निस्तारणा मुख्य विकास अधिकारी के स्तर से कराया जाय। इसके आलावा प्रधानमंत्री आवास योजना, गर्मी के मद्देनजर शुद्ध पेयजल के स्रोतों को पूरी क्षमता के साथ संचालित कराने, शादी अनुदान योजना, पशु टीकाकरण, चकबन्दी कार्यों में कब्जा परिवर्तन, गेंहू क्रय आदि के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

तहसील दिवस के दौरान पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने तहसील के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकारणों को राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी ढंग से निस्तारण कराया जाय। ऐसे प्रकरणों को उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने स्तर से गहन समीक्षा करते हुए प्रभावी ढ़ंग से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। कानून व्यवस्था से सम्बन्धित संवेदनशील भूमि विवाद के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि पुलिस व अन्य विभागीय अधिकारी बेहतर तालमेल व समन्वय स्थापित करते हुए जिलाधिकारी के नेतृत्व में कार्य करेंगे तो जनपद में स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रशासन देने में सफल होंगे।

तहसील दिवस के दौरान 125 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 20 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अरूण लाल, पीडी डीआरडीए रजत यादव, डीएफओ बहराइच आरपी सिंह, तहसीलदार घनश्याम, सीवीओ डा. बलवन्त सिंह, जिला गन्नाधिकारी राम किशन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इसी प्रकार तहसील महसी में उप जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तवंर आईएएस की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में प्राप्त 131 प्रार्थना-पत्रों में 6, तहसील कैसरगंज में अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में प्राप्त 240 प्रार्थना पत्रों में 12, तहसील सदर में उप जिलाधिकारी गौरांग राठी आईएएस की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में प्राप्त 72 प्रार्थना पत्रों में से 18 का निस्तारण किया गया।

इसके अलावा तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में उप जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र कुमार मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में प्राप्त 31 प्रार्थना पत्रों में से 3 तथा तहसील पयागपुर में उप जिलाधिकारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुए तहसील दिवस में 144 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 16 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।

रिपोर्ट: फराज अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...