Breaking News

Murder : टेंट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

लखनऊ। पुलिस मुखिया ओपी सिंह के दावों से विपरीत राजधानी में अपराध पर अंकुश लगा पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। इसी कड़ी यहां सक्रिय बेख़ौफ़ बदमाशों ने दिनदहाड़ें पीजीआई इलाके में एक टेंट व्यवसायी की गोली मारकर हत्‍या (murder) कर दी। घटना के समय मृतक अपनी स्‍कॉर्पियो से वृन्दावन कॉलोनी स्थित अपने टेंट हाउस जा रहा था।

परिचित पर हत्या का शक

जानकारी होते ही एसएसपी समेत पुलिस के अन्‍य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल किया।

प्रारंभिक जाँच के आधार पर पुलिस ने हत्या में किसी परिचित के शामिल होने का अंदेशा जताया है।

टेंट का कारोबार करते थे

जानकारी मुताबिक मवैया निवासी राजकुमार यादव ऊर्फ बबलू (37) का पीजीआई थानाक्षेत्र में वृंदावन कॉलोनी के सेक्‍टर दो में टेंट हाउस चलने का काम करते थे।मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था। आज करीब 12 बजे वो वृंदावन स्थित अपने प्रतिष्ठान पहुंचने वाले थे की तभी रस्ते में सेक्‍टर 11 के पास उनको किसी अज्ञात ने गोली मार दी और फरार हो गया।

100 नंबर की सूचना पर

एकाएक तेज आवाज के साथ अचानक स्‍कॉर्पियो रुकने से घटनास्‍थल के पास स्थित एक बिल्डिंग में तैनात प्राइवेट सुरक्षाकर्मी ने जब गाड़ी के पास जाकर देखा तो बब्‍लू लगभग मरणासन्‍न अवस्‍था में ड्राइविंग सीट पर पड़े हुए थे।सुरक्षाकर्मी की सूचना पर आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी सौ नंबर पर दी। हत्या की जानकारी होते ही पीजीआई पुलिस ने मौके पर पहुँच कर बबलू को अस्पताल भेजवाया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सीने में मारी गोली,प्रतिबंधित बोर .765 प्रयोग

राजधानी में हत्या की सूचना मिलते ही एसएसपी दीपक कुमार और एएसपी नार्थ अनुराग वत्‍स ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जाँच की। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था। बबलू को सीने में नजदीक से गोली मारी गयी थी जो उनको दाहिने ओर लगी। हत्या में .765 प्रतिबंधित बोर का असलहा उपयोग में लाया गया है।

अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस के मुताबिक हत्यारा बबलू का पूर्व परिचित ही रहा होगा जिसको पहचानने के बाद ही बबलू ने अपनी स्कार्पियो रोकी होगी। फ़िलहाल पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर हत्याभियुक्त को तलाशने में जुट गयी है।

इसे भी पढ़े-BMRCL : टोकन के जरिए लगाया लाखों का चूना

About Samar Saleel

Check Also

दुधवा टाइगर रिजर्व में आपसी संघर्ष में दो तेंदुओं की मौत, तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम

लखीमपुर खीरी:  लखीमपुर खीरी में दुधवा टाइगर रिजर्व के बफरजोन की धौरहरा रेंज में बृहस्पतिवार ...