Breaking News

Album “भेंट होई ए जान” कांवर भजन होंगे रिलीज

नई दिल्ली। लाल बिहारी लाल के कावर भजन Album के माध्यम से बाजार में जल्द ही उपलब्ध होंगे। कवि, लेखक एंव पत्रकार तथा समाजसेवी लाल बिहारी लाल के दो कांवर भजनों की रिकार्डिंग की गई है। जिसमें

पहला भजन—

बम-बम कहत कांवरिया चल, बाबा के नगरिया चल, बाबा करिहें कल्याण न नू हो राम।

दूसरा भजन—

कांवर लेके जाइब हम भोला नगरी भोला आश पुरईंहे मन केसगरी…।

इन गीतों को लोक गायक राज किशोर ने स्वर दिया है। प्रज्ञा कंपनी टीम के गीतों की श्रंखला बहुत जल्द बाजार में आने वाली है। इस गीतों को देवघर में, “भेंट होई ए जान” एलबम के अंतर्गत रिलीज किया जायेगा।

सैंकड़ों गीत हो चुके हैं रिलीज

लाल बिहारी लाल इससे पहले सैकड़ों गीत टी सीरीज, एचएमवी तथा वीनस सहित दर्जनों कंपनियों के लिए दर्जनों गायक, गायिकाओं के लिए लिख चुके हैं। इनके लिखे कई गीत नब्बे के दशक में हीट हुए, जो बाजरों में चल रहे है। इनके गीत गाने वालों में तारा बानो फैजाबादी, शायराबानो फैजावादी, नरेन्द्र सागर, संजय प्रभाकर, रमायण सिंह राकेट, सरिता साज, शर्मिला पांडेय जय राम जुल्मी आदि शामिल हैं।

साहित्य सेवा के लिए किये जा चुके हैं सम्मानित

उनकी भोजपुरी कविता-क्रांति बिहार के मगध ओपेन विश्वविद्यालय केएमए तथा अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के बीए के पाठ्यक्रम में भी शामिल हैं। इन्हें भोजपुरी साहित्यसेवा के लिए कई सम्मान भी मिल चुके हैं।

रिपोर्ट—सोनू गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस के छह बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का रोक लगाने से इन्कार

हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में क्राॅस वोटिंग के बाद बजट पारित करने के दौरान ...