Breaking News

जेपी सेंटर का काम देख रही कंपनी होगी ब्लैक लिस्टेड

लखनऊ. पूर्व सीएम अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक जय प्रकाश नारायण सेंटर का काम देख रही फर्म आर्कओम पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सूत्र के मुताबिक एलडीए अब इस फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी कर रही है। गौरतलब हो कि इस आधे अधूरे जेपी सेंटर का 11 अक्टूबर 2016 को अखिलेश यादव ने उद्घाटन किया था। जबकि जेपीएनआईसी में म्यूजियम ब्लॉक, हैलीपैड ,स्पोर्ट्स ब्लॉक और गेस्ट हाउस का काम उस समय भी अधूरा था।

कब शुरू हुआ था काम:

जेपीएनआईसी का काम वर्ष 2013 से शुरू हुआ था। लेकिन उस समय इसको बनाने के लिए करीब 200 करोड़ रुपए की लगत तय की गयी थी। लेकिन बार-बार इसके बदलते प्रारूप के चलते इसकी लागत में लगातार बढ़ोत्तरी की गयी।

चहेते को काम:

मौजूदा समय में इसकी लागत करीब 883 करोड़ के आस पास पहुंच गई है। सूत्रों की मने तो यह कंपनी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी सौरभ गुप्ता की बताई जाती है। इतना ही नही चकगंजरिया सिटी का काम भी सौरभ की कंपनी के ही पास है, जिसकी लागत 1548 करोड़ का है। धिकारियों के मुताबिक इसमें भी अभी तक 60 फ़ीसदी काम ही पूरा किया जा चूका है।

योगी के फरमान से मचा हड़कंप:
रिवर फ्रंट मामले में घोटाले की आशंका को देखते हुए जब सीएम योगी ने जांच के आदेश दिए,तब जाकर एलडीए प्रशासन हरकत में आया। आनन फानन में एलडीए वीसी सतेन्द्र सिंह ने आर्कओम कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने का राग अलापना शुरू कर दिया।

About Samar Saleel

Check Also

कैसरगंज सीट पर अब भी सस्पेंस कायम, भाजपा के दो पैनलों में चार नामों पर हो रही चर्चा

कद्दावर, किलेबंदी और किरदार। अरसे तक जेहन में यही अल्फाज कैसरगंज की सियासत का खाका ...