Breaking News

तीन बाइक चोरों को बिजली कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ा

लखनऊ. गोमती नगर के सेक्टर-4 स्थित पॉवर हाउस में बिल जमा करने के बहाने पहुंचे तीन बाइक चोरों को बिजली विभाग के कर्मचारियों ने दौड़ा कर पकड़ा। इस पूरे घटना क्रम के दौरान जो खास बात देखने को मिली वो यह रही कि तीनों चोरों को छुड़ाने के लिए वकील से लेकर भारतीय किसान यूनियन का एक नेता भी पहुंचा,जिसे काफी विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि गोमतीनगर पुलिस तीनों को निर्दोष बताते हुए मामला रफा दफा करने का प्रयास करने में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोमतीनगर के सेक्टर चार स्थित पॉवर हाउस में संविदा पर अशोक नाम का युवक लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। यहाँ बिजली का बिल जमा करने के बहाने से पहुंचे तीन युवक परिसर में खड़ी अशोक की बाइक(UP32-BU8235) को लेकर भागने लगे कि तभी अशोक की निगाह तीनों पर पड़ गयी। परिसर से बाइक चोरी होने की सूचना होते ही अशोक समेत अन्य बिजली कर्मियों ने तीनो चोरों को दौड़ाकर सेक्टर पांच चौराहे के पास से पकड़ लिया, और तीनो को पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गये तीनो चोरों ने अपना नाम इन्द्रजीत गौतम, विनोद पाठक और शिवम नाथ बताया।

वकीलों ने काटा बवाल:

पकड़े गये तीनों चोरों को छुड़ाने के लिए करीब एक दर्जन वकीलों ने पॉवर हाउस पहुंचकर जमकर बवाल काटा। वकीलों की अगुवाई कर रहे विवेक सिंह नाम के वकील ने चोरों में से एक को खुद का बहनोई बताकर उसे छोड़ने का दबाव बनाने का प्रयास किया। जब उसकी एक न चली तो विवेक ने अपने साथी वकीलों के जमकर काटा।

भारतीय किसान यूनियन का नेता भी पहुंचा पैरवी करने: 

इसबीच खुद को किसान यूनियन का नेता बता रहे इमरान नाम के व्यक्ति ने भी पॉवर हाउस पहुँच कर बिजली कर्मियों को अर्दम में लेने का प्रयास किया। जब उसकी एक न चली तो उसने संविदा कर्मियों को बाद में देख लेने की धमकी भी दी।

महिला भी पहुंची चोरों को बचाने: 

पकडे गये तीनों चोरों को बचाने एक जिम संचालिका भी पहुंची और पकड़े गये शिवम् नाथ नाम को जिम का ट्रेनर बताकर छुड़ाने का प्रयास किया।

 

 

About Samar Saleel

Check Also

भीख मांगने वालों ने कुचला महिला का सिर, स्टेशन की पार्किंग में फेंका; मामूली विवाद पर वारदात को दिया अंजाम

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मथुरा में मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन की धौली प्याऊ पार्किंग ...