Breaking News

कड़ी सुरक्षा के बीच लोगो ने अदा की Eid की नमाज

फ़िरोज़ाबाद। आज Eid ईद का त्यौहार है, जिसको लेकर सुबह से ही प्रमुख ईदगाह स्थलों पर मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित हो रहे हैं। इस मौके पर शहर में पूरी सुरक्षा बरती जा रही।

Eid : एसपी सिटी ने सीओ सिटी संग किया मुआयना

आज सुबह से ही गांधी पार्क में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्थाएं जिला एवं पुलिस प्रशासन की तरफ से की गई हैं। चेकिंग आदि के बाद ही लोगो को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। नमाज का समय सभी मस्जिदों में तय समय के अनुसार ही होगा। फिलहाल गांधी पार्क चौराहे पर एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ सिटी अरुण कुमार संग मुआयना कर स्थिति का जायज़ा लिया। वहीँ विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा ईद मिलन कैम्प भी लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें – District Magistrate : हेलमेट व सीट बेल्ट वाले को ही दें ईधन

 


♦अन्य खबरें♦


बिजली का तार टूटने से चपेट में आई गाय की मौत

फ़िरोज़ाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र कोटला मौहल्ला में बिजली का तार टूटने से चपेट में आई गाय की मौत हो गई। क्षेत्रीय लोगो के अनुसार उसकी मौत के बाद भी आधा घंटे तक विद्युत आपूर्ति सुचारू रही। फिलहाल गाय मौके पर ही पड़ी है।

 

मो0 फरमान

About Samar Saleel

Check Also

सुलझा हुआ, सेवाभावी नेता राम नाईक: सुमित्रा महाजन

• 90 वर्ष पूर्ति पर राम नाईक का अभिनंदन समारोह अत्यंत सुलझा हुआ, सेवाभावी संघ ...