Breaking News

व्यापारियों ने किया विरोध

चौरी चौरा-गोरखपुर। चौरी चौरा में गोरखपुर देवरिया मुख्य मार्ग पर पीडब्लूडी सड़क के किनारे 60 फुट से ज्यादे हटाये जा रहे अतिक्रमण के बिरोध में चैरी चैरा के भोंपा बाजार व राघोपुर से लेकर चैरी चैरा थाने के पूरब तक के व्यापारियों ने बुद्धवार को अपनी दुकानें बंद कर बिरोध जताया। और लोकनिर्माण द्वारा किये जा रहे तोड़ फोड़ के बिरोध में एकजुट होकर सभी ब्यापारी जुलुस निकालकर फुटहवा इनार चैराहे पर पाहुंच गये। जहाँ सड़क के किनारे अतिक्रमण हटवा रहे एसडीएम एवं सीओ चैरी चैरा को ज्ञापन देकर सड़क के किनारे से हटाए जा रहे अतिक्रमण को बंद कराने की मांग किया। ब्यापारियों का कहना है कि सड़क के किनारे 60 फुट से आगे बढ़कर तोड़ फोड़ करना जनता को उजाड़ने की एक बहुत बड़ी साजिश है। जिसे कत्तई बर्दास्त नहीं किया जायेगा। चौरी चौरा के भोपा चैराहे पर स्थित व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता, मानवेंद्र गुप्ता, दयानंद गुप्ता, मुरारी गुप्ता, गुड्डू भुज, राजनीति बरनवाल, प्रदीप मदेशिया, शेषनाथ,संजय जायसवाल, बेचई प्रसाद, अशोक गुप्ता, मोहम्मद लल्लन एवं खुर्शीद आलम सहित अनेक लोगों ने इसका विरोध जताते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पूर्व में सड़क के किनारे 60 फुट पर नक्शा बनाकर चिन्हित किया गया था। उसी के अनुसार हम लोगों ने अपनी मकान व दुकान में बनवाई है। और अब लोकनिर्माण विभाग के लोग 75 फीट नापकर हमारे घरों और दुकानों को गिराकर हमें उजाड़ना चाहते हैं। जो न्यायोचित नहीं है। भोंपा चैराहे के दुकानदार मानवेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम लोकनिर्माण विभाग के ऑफिस पर गए थे। वहां के जेई और बाबू से बात हुई है। लेकिन सब लोग इसको टाल रहे हैं। और उनका कहना है कि पुराना नक्शा मान्य नहीं होगा। जबकि दुकानदारों का कहना है कि हम लोग 60 फिट से आगे पीडब्ल्यूडी विभाग को अपने मकानों में दुकानों के अंदर घुसने नहीं देंगे। अगर विभाग द्वारा जबरदस्ती की जाती है तो हम व्यापारी धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

 

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में हुआ रामलला का सूर्य तिलक, अद्भुत क्षण के साक्षी बने करोड़ों रामभक्त

500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद निर्मित भव्य महल में मना रामलला का पहला ...