Breaking News

Ummeed ने मनाया गणतंत्र दिवस

लखनऊ। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर Ummeed (उम्मीद) संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए चलाये जा रहे शैक्षिक केन्द्र जिसका नाम उम्मीद शिक्षालय है, में गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिसमें लगभग 200 बच्चों एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत में Ummeed शिक्षालय

कार्यक्रम की शुरूआत में Ummeed शिक्षालय के बच्चों द्वारा जिसमें विधि, हरमन, अनन्त, सामभवी, आएजा आदि बच्चों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

  • रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
  • साथ ही मालिनी अवस्थी जी द्वारा देशभक्ति गीत गाया,
  • जिसके बोल जिंदगी का यही है रास्ता जियो और जीने दो रहे।
  • इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पदमश्री मालिनी अवस्थी रही,
  • एवं अतिथि के रूप में अरविन्दर सिंह कोहली-एमडी0 जे0 जे0 बेकर्स,
  • शारिक जी-डायरेक्टर ड्रीम्र्स इन्फरावेन्चर्स, नितिन कुकरेजा-संस्थापक ईगल फुटवियर,
  • संजीव सूरी सामाजिक कार्यकर्ता, ऊषा अवस्थी-अध्यक्ष उम्मीद संस्था आदि उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...