Breaking News

Uncontrolled car घर में घुसी, दो की मौत 6 घायल

चाचौड़ा। चाचौड़ा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पकरिया में रात लगभग 2 बजे आर्टिका गाड़ी एमपी 33 सी 6689 के Uncontrolled car घर में घुसने से भयंकर दुर्घटना हो गई। जिससे घटना स्थल पर मौजूद लोगों की हालत खराब हो गई। घटनास्थल थाना चाचौड़ा से लगभग 18 किलोमीटर दूर शिवपुरी निवासी अंकुर पिता राकेश उम्र 31 वर्ष, पलक पति अंकुर उम्र 30 वर्ष, नमन पिता गणेश उम्र 35 वर्ष, डोली पति नमन उम्र 30 वर्ष, चिराग पिता जगदीश मित्तल उम्र 30 वर्ष, कल्पना पति चिराग उम्र 30 वर्ष एवं उनके साथ 3 वर्षीय एवं 5 वर्षीय बच्चों के साथ उज्जैन महाकाल के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे। सफर के दौरान थाना चाचौड़ा अंतर्गत आने वाले ग्राम पाखरियापूरा पर मोड़ पर गाड़ी कंट्रोल ना होने से यह हादसा हुआ।

  • जिससे हादसे में कल्पना मित्तल पति चिराग मित्तल उम्र 30 वर्ष नमन अग्रवाल, गणेश अग्रवाल उम्र 35 वर्ष को जिला चिकित्सालय ले जाते समय मौत हो गई।
  • ग्रामीणों ने बताया कि मोड़ के कारण गाड़ी पर कंट्रोल न होने से गाड़ी अनियंत्रित होकर घर में जा घुसी।
  • इसी बीच गाड़ी में सवार 8 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

कार में फंसे घायलों को ग्रामीणों ने निकाला बाहर

कार दुर्घटना में घायल हुए लोगों को रात 2 बजे पाखरियापूरा रोड किनारे बने मकान में आर्टिका गाड़ी अनियंत्रित होकर जा घुसी। मकान में पास में सो रहे कोमल प्रसाद श्रीवास्तव बाल बाल बच गये। ग्रामीण कोमल प्रसाद के अनुसार गाड़ी काफी तेज स्पीड में थी, जिसके कारण फोर लेन मोड पर गाड़ी काबू नहीं होने से गाड़ी सीधे घर में जा घुसी। जैसे ही गाड़ी घर में घुसी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी जैसे ही गाड़ी घर में घुसने की आवाज आई।

  • ग्रामीणों ने गाड़ी में फंसे लोगों को लकड़ी एवं सब्बल की मदद से चद्दर को तोड़ मोड़ कर गाड़ी में फंसे घायलों को निकाला।

रिपोर्ट—विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने रेल दुर्घटनाओं को कम करने में सक्रियता के लिए भारतीय रेलवे की सराहना की

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे द्वारा रेल दुर्घटनाओं को कम करने के लिए किए गए सक्रिय ...