Breaking News

शातिर गिरोह का विकासनगर पुलिस ने किया पर्दाफाश

लखनऊ- राजधानी की विकासनगर पुलिस व टीजी क्राइम टीम ने एकशातिर गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है । सभी गिरफ्तार आरोपियों के पास नगदी समेत अन्य समान बरामद हुआ है ।

एसपी ट्रांसगोमती  दुर्गेश कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुये बताया कि अपराधियों की धड़पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद फहीम निवासी अलीगंज, अमान हुसैन निवासी विकासनगर और अंकित शुक्ला उर्फ़ एलपेन लीबे निवासी विकासनगर में हुई। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने एक बाइक समेत तीन स्कूटी, एक चेन, एक जोड़ी पायल व चांदी के सिक्कों समेत 4300 रुपये नगद बरामद हुआ है वही इनका एक साथी फरार बताया जा रहा है। एसएसपी लखनऊ मंजिल सैनी ने गिरफ़्तारी करने वाली टीम को पांच हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। एसपी ट्रांसगोमती दुर्गेश कुमार ने बताया तीनो शातिर किस्म के अपराधी है। और अपने अपने हुनर में माहिर है। आरोपितों में एक स्नेचिंग तो एक ऑटो लिफिटिंग वही तीसरा आरोपित नकबजनी का एक्सपर्ट है। नकबजनी एक्सपर्ट का बड़ा भाई रईश गैंगस्टर के मामले में जेल में बंद है व वह भी नकबजनी में एक्सपर्ट है। इससे पूर्व में भी तीनो अपराधी जेल जा चुके है।

 

कैसे हुये गिरफ्तार ?

 

बताते चले बीते दिनों विकास नगर थानाक्षेत्र मे एक पत्रकार की पत्नी से चेन लूट की वारदात सामने आई है । जिसमे सीसीटीवी फूटेज मे बदमाशों का हुलिया कैद हुआ था । जिसके आधार पर पुलिस मे आगे की तफतीश करते हुये दिन आरोपियों को दबोच लिया ।

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...