Breaking News

गुजरात बना दंगामुक्त, काम किया: पीएम

अहमदाबाद। पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव को लेकर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में लोगों को सुरक्षा का अहसास होता है। इसके लिए उन्होंने कहा कि प्रदेश को दंगामुक्त बनाने के लिए उन्होंने काम किया है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 60 सालों में जो कांग्रेस ने किया है उससे ज्यादा काम उन्होंने पिछले 10 सालों में किया। जिससे आज गुजरात में लोग अपने को दंगा से सुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर मंदिर घूमने से गुजरात में 24 घंटे बिजली नहीं आई है। इसके लिए उन्होंने काम किया है। उन्होंने कहा कि किसानों को व्याजरहित कर्ज दिया जायेगा। वहीं कांग्रेस के साथ गुजरात में पाटीदारों में दो फाड़ हो गये हैं। एक ओर पाटीदार बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं, तो दूसरी ओर हार्दिक पटेल आरक्षण को लेकर कांग्रेस के समर्थन जोड़ने के लिए लगे हैं। लेकिन ज्यादातर पाटीदारों का कहना है कि वह बीजेपी के साथ है। क्योंकि कांग्रेस उन्हें आरक्षण नहीं दे सकती है। लेकिन उन्हें पीएम मोदी और बीजेपी पर पूरा विश्वास है कि वह उनके साथ अन्याय नहीं होने देंगे।

About Samar Saleel

Check Also

सभी मुस्लिमों को ओबीसी वर्ग में शामिल करने पर कर्नाटक सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं एनसीबीसी, भेजेगा समन

बंगलूरू :  कर्नाटक में पूरे मुस्लिम समुदाय को आरक्षण का लाभ देने के लिए ओबीसी ...