Breaking News

अपराध रोकने में योगी सरकार पूरी तरह असफल: आप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, किसानों की बदहाली व बेरोजगारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया । इसी क्रम में राजधानी में भी गांधी प्रतिमा, हजरतगंज पर सैंकड़ों कार्यकर्त्ता ने इकठ्ठे होकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया और इस संदर्भ में मा. राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन दिया ।

अवध प्रान्त संयोजक अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बदहाल कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में प्रदेश की भाजपा सरकार नाकामयाब हो चुकी है, वर्तमान में प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था को देखकर लगता है कि प्रदेश में अपराधियों को कानून का कोई भय ही नहीं रहा, पुलिस खुद असुरक्षित महसूस कर रही, स्थिति पिछली सरकार से भी खराब हो चुकी है जिसके कारनामों की दुहाई देकर वर्तमान सरकार बनी है।
उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, 15 मार्च से 15 जून तक इन तीन महीनों में डकैती के मामले 13.85 फीसदी, लूट 20.46 फीसदी, फिरौती के लिए किए गए अपहरण 44.44 फीसदी और बलात्कार के मामलों में 40.83 फीसदी का इजाफा हुआ है। जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपराधमुक्त उत्तर प्रदेश जैसे नारे देकर जनता को लुभावने सपने दिखाए और उत्तर प्रदेश को अपराध से ग्रसित राज्य की तरह पेश किया जिसके लिए खुद ’प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से अपने भाषण के दौरान कहा कि बेटियां 7 बजे के बाद घर से बाहर निकलने में डरती हैं। हमारी सरकार आएगी तो हम बेटियों को पूरी सुरक्षा देंगे। सरकार बनने के बाद से पीएम मोदी ने एक बार भी उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार बढ़ते जा रहे अपराधों के बारे में नहीं बोला है।
प्रदर्शन में जोन सचिव राजेश सिंह, जिला सचिव एस.पी.बागी, कमलेन्द्र सिंह श्रीनेत, नीरज श्रीवास्तव, नजरुल हक, राजू यादव, अंजू सिंह, कमर अव्वास, अनुज पाठक, अंकुर बत्रा, अजय गुप्ता, नन्हा यादव, के के श्रीवास्तव, प्रोनित छाबड़ा, तुषार, प्रीतपाल, बालगोविन्द, विनोद , जावेद खान, फैज सिद्दकी, शौकत अली , हुस्नआरा, मोहित, अनिल जैन कई कार्यकर्त्ता शामिल हुए ।

About Samar Saleel

Check Also

उत्‍तर रेलवे ने स्‍क्रैप बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

• वित्‍त वर्ष 2023-2024 में स्‍क्रैप की बिक्री से 603.79 करोड़ रुपए अर्जित किए नई ...