Breaking News

Tourism और सांस्कृतिक विरासत को सहेजेंगी योगी सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मथुरा में भी Tourism पर्यटन की दृष्टि से करेगी अब जल कुंडों का विकास इसके लिए आज सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा प्रमुख सचिव सिचाई टी वेंकटेश एवं विभागीय अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक बुलाई गई। इस बैठक में हरिद्वार से मथुरा, आगरा तक स्वच्छ जल की व्यवस्था करने के लिए दिए गए है ।

Tourism की दृष्टि से

पर्यटन Tourism की दृष्टि इन रास्तों में जगह जगह पानी रोकने वाले अवैध कुलाबो पर भी कार्रवाई होगी। जो किसान आगे टेल तक पानी पहुंचने नहीं देते उन पर भी सरकार कार्रवाई करेगी। इस बैठक में इसके साथ ही नमामि गंगे जैसी महत्वपूर्ण परियोजना से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। इसके तहत दिल्ली से होते हुए आगरा, मथुरा तक यमुना नदी के रास्ते यात्री जलमार्ग के रास्ते यात्रा कर सकें जिससे की इन जिलों की सांस्कृतिक विरासत का दर्शन कर सकें जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके। इसके लिए भी सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने एक योजना तैयार करने के निर्देश अपने विभागीय अधिकारियों को दे दिए हैं। जिसको लेकर जल्द ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के विभाग से समन्वय स्थापित कर नई परियोजना पर काम शुरू किया जाएगा।

 

About Samar Saleel

Check Also

मतदाताओं का बड़े दलों पर भरोसा कायम, इस बार साफ नहीं मिजाज, अब तक ये रहा है इतिहास

सीतापुर: संसदीय सीट सीतापुर के मतदाताओं ने आजादी के बाद से अब तक बड़े दलों ...