Breaking News

फ़िल्म ‘आँखों की गुस्ताखियाँ’ का इमोशनल गाना ‘अलविदा’ हुआ रिलीज़, दर्शाया बिछड़ने का दर्द

मुंबई। रोमांटिक म्यूजिकल फ़िल्म ‘आँखों की गुस्ताखियाँ’ (film ‘Aankhon Ki Gustaakhiyan) के दिल छू लेने वाले ट्रेलर से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, अब इस फ़िल्म का एक इमोशनल गाना ‘अलविदा’ रिलीज़ कर दिया गया है. इस गाने में मुख्य भूमिकाओं में विक्रांत मैसी और शनाया कपूर नज़र आ रहे हैं।

विशाल मिश्रा की आवाज़ में बिछड़ने का दर्द

इस गाने के बोल विशाल मिश्रा ने लिखे हैं. उन्होंने ही इसे गाया, कंपोज़ और अरेंज भी किया है. विशाल मिश्रा अपनी आवाज़ से उन अलविदाओं का दर्द दिखाते हैं, जो शब्दों से नहीं, बल्कि अनकहे जज़्बातों से भरी होती हैं।

विक्रांत और शनाया की केमिस्ट्री

विक्रांत और शनाया इस गाने में उस प्यार की कहानी दिखा रहे हैं, जो चुपचाप दिल में छुपा होता है. वो फीलिंग्स, जो कभी बयां नहीं हो पातीं, और वो जज़्बात, जो दिल से निकलने की कोशिश करते हैं. विशाल मिश्रा ने इस गाने में दिल को छू लेने वाला संगीत दिया है, जो दिल टूटने और बिछड़ने के दर्द को बयां करता है।

फ़िल्म की झलक और रिलीज़ डेट

हाल ही में फ़िल्म ‘आँखों की गुस्ताखियाँ’ का ट्रेलर भी लॉन्च हुआ था, जिसमें इस खूबसूरत लव स्टोरी की एक झलक दिखाई गई थी. विक्रांत मैसी पहली बार एक नए रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं, जिससे उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. वहीं शनाया कपूर अपनी पहली फ़िल्म में ताज़गी और सादगी लेकर आई हैं और विक्रांत के साथ उनकी केमिस्ट्री भी खूब पसंद की जा रही है. इस फ़िल्म के ज़रिए मेकर्स पुराने ज़माने के बॉलीवुड रोमांस की मिठास को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें प्यार, पहली मुलाकात, दिल टूटना, धोखा और शानदार संगीत सब कुछ है।

गाना सुनें

यह फ़िल्म ज़ी स्टूडियोज़ और मिनी फ़िल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है. इसे मानसी बागला, वरुण बागला और ओपन विंडो फ़िल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. डायरेक्शन संतोष सिंह ने किया है और कहानी मानसी बागला ने लिखी और बनाई है. संगीत विशाल मिश्रा ने दिया है. विक्रांत मैसी, शनाया कपूर और ज़ैन खान दुर्वाणी अभिनीत यह फ़िल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और मानसून के मौसम में देखने के लिए एकदम परफेक्ट है।

About reporter

Check Also

नीतू जोशी और मिआम चैरिटेबल ट्रस्ट ने उठाया महाराष्ट्र में आदिवासी महिलाओं के जीवन में बदलाव का बीड़ा

मुंबई। महाराष्ट्र के आदिवासी क्षेत्रों में एक खामोश क्रांति आकार ले रही है जिसे सामाजिक ...