Breaking News

रेलवे के इलेक्ट्रिक इंजन का हुआ परीक्षण, अब दौड़ेगी ट्रेन

ऊंचाहार/रायबरेली। ऊंचाहार रेलखंड के विद्युतीकरण के बाद शुक्रवार को इलेक्ट्रिक इंजन का परीक्षण किया गया। इससे जुड़े अधिकारियों ने बताया कि परीक्षण सफल रहा है। अब मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त के परीक्षण के बाद इलेक्ट्रिक इंजन चालित ट्रेनें प्रयागराज व लखनऊ के मध्य शीघ्र ही दौड़ने लगेंगी।

गुरुवार को आरवीएनएल के मुख्य परियोजना प्रबंधक निश्चल श्रीवास्तव की टीम ने ऊंचाहार-रायबरेली रेलखंड की विद्युतीकरण रेललाइन का इलेक्ट्रिक इंजन परिचालन का परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने का परीक्षण सफल रहा है।

अंतिम परीक्षण मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण की हरी झंडी के साथ शीघ्र ही प्रयागराज से लखनऊ के मध्य इलेक्ट्रिक इंजन चालित ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। इस दौरान पति राम, मैनेजर के.के. वर्मा, राम राज, निर्माण कम्पनी कल्पतरु पावर लिमिटेड के इंद्रजीत कुमार, परियोजना प्रबंधक कफील अख्तर रिज़वी, अनुभव जैन, लवली सक्सेना, जे.एन. मिश्रा प्रबन्धक रेल विभाग निगम, मनोज पांडेय आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्र

About Samar Saleel

Check Also

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को झटका, मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ी

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री ...