Breaking News

टीएमयू में विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ पौधारोपण, कुलपति ने कहा- बिना ऑक्सीजन के जीवन की कल्पना असंभव

लखनऊ। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद (TMU Moradabad) के वीसी प्रो वीके जैन ( VC Prof VK Jain) ने कहा है कि पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। बिना भोजन और पानी के तो हम कुछ दिनों तक जीवित रह सकते हैं, लेकिन बिना हवा और ऑक्सीजन (Air and Oxygen) के जीवन (Life) की कल्पना भी नहीं की जा सकती। प्रो जैन टीएमयू की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कैंपस में नीम, पीपल, गुलमोहर, शीशम, अशोक, सिरिस, आम, पिलखन, अमलतास, गाम्हर, अर्जुन, सिल्वर ओक आदि के पौधे रोपित किए गए।

इस मौके पर डीन एकेडमिक्स प्रो मंजुला जैन, आईक्यूएसी के निदेशक डॉ निशीथ मिश्रा, डीन स्टुडेंट वेलफेयर प्रो एमपी सिंह, एसोसिएट डीन डॉ अमित कंसल आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो एमपी सिंह ने कहा कि हम प्रौद्योगिकी के इतने आदी हो गए हैं कि पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों की अनदेखी कर देते हैं। यदि हमें स्वस्थ जीवन जीना है, तो अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे। इस अवसर पर डॉ रत्नेश जैन, दीपक मलिक, डॉ अर्पिता त्रिपाठी, शिवांकी रानी और एनएसएस छात्र स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

इसी तरह तीर्थंकर महावीर डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में विश्व पर्यावरण दिवस पर डिपार्टमेंट ऑफ ओरल सर्जरी की ओर से हुई निबंध प्रतियोगिता में बीडीएस फोर्थ ईयर की तीसा जैन विजेता रहीं। स्टुडेंट्स उत्सव बेरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विश्व पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषण हटाओ रही।

टीएमयू एल्युमिनाई दुनिया भर में लहरा रहे परचम

इससे पूर्व डेंटल की डायरेक्टर गवर्नेंस नीलिमा जैन, प्रधानाचार्य प्रो प्रदीप तांगड़े, उप प्रधानाचार्या डॉ अंकिता जैन ने डेंटल कॉलेज परिसर में ब्लैक वालनट के पौधे रोपित करते हुए कहा, प्लास्टिक हमारे लिए एक गंभीर खतरा है। डेंटल स्टुडेंट्स ने रंगोली बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रंगोली बनाने में उमंग जैन, वैष्णवी आदि की भी भूमिका रही।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में डॉ डीएस गुप्ता, डॉ हरितमा निगम, डॉ विकास सिंह, डॉ सौभाग्य अग्रवाल, डॉ अभिनय अग्रवाल के संग-संग एमडीएस के छात्र-छात्राएं डॉ. प्रभात, डॉ अर्घ्य, डॉ अनुष्का, डॉ यूपिका, बीडीएस के स्टुडेंट्स- शुभम पांडे, वंशिका त्यागी आदि उपस्थित रहे।

About reporter

Check Also

अहमादबाद विमान हादसे मारे गए यात्रियो एनयूजे प्रयागराज ने दी श्रृद्धांजलि

प्रयागराज। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (NUJI) उत्तर प्रदेश की प्रयागराज जिला इकाई (Prayagraj District Unit) ...