Breaking News

डिजिटल टेक्नोलॉजी से जुड़कर खेती को बनायें लाभदायक

इंदौर। मालवा-निमाड़ क्षेत्र के किसानों के लिए खेती की राह अब आसान होती जा रही है। वे अब अपनी खेती को सशक्त बनाने के लिए आम तौर उपयोग में लायी जाने वाली तकनीक के साथ ही डिजिटल टेक्नोलॉजी Digital Technology को भी जोड़ रहे हैं, जिससे खेती को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं। ऐसे ही किसानों में से एक किसान “कालू हम्ड़” भी हैं। उनको खेती से अपनी मेहनत के मुताबिक लाभ नहीं मिल रहा था और उनके सामने बस एक ही सवाल था कि खेती को एक लाभदायक व्यवसाय में कैसे बदला जाये।

इंदौर के कृषि-केन्द्रित स्टार्टअप ग्रामोफोन के बारे में

समाज में डिजिटल टेक्नोलॉजी की बढ़ती दखल से कालू को समझ में आ गया कि अब आगे की जिन्दगी काफी इस तकनीकी विकास के सहारे चलने वाली है। वो अब आगे की खेती में सुधार लाने और इसे लाभदायक व्यवसाय बनाने के लिए वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के बारे में सोचने लगे। इसी बीच उन्हें इंदौर के कृषि-केन्द्रित स्टार्टअप ग्रामोफोन के बारे में जानकारी मिली। कालू को पता चला कि ग्रामोफोन सभी किसानों को मोबाइल आधारित समाधान बहुत आसान तरीके से उपलब्ध कराता है। बस फिर क्यो था, कालू जी अपनी खेती को लाभदायक व्यवसाय बनाने के बारे सोच ही रहे थे और उनको ग्रामोफोन के रूप में एक साथी मिल गया जो उनके सपनों को हकीकत में बदलने में मददगार हो सकता है।

ग्रामोफोन से जुड़ विभिन्न तकनीकी और परामर्श सेवाएं

कालू ने बस एक मिस्ड कॉल देकर ग्रामोफोन से संपर्क किया और एक ट्रायल के बतौर ग्रामोफोन की मोबाइल आधारित परामर्श सेवा तकनीकी सेवा की सहायता ली,जिसका उद्देश्य किसानों को सर्वोत्तम पैकेज और बेहतर तौर-तरीके प्रदान करना है जो अच्छी उपज देकर खेती को लाभ का बिजनेस बनाये। ट्रायल में सफलता मिलने और पूरी प्रक्रिया समझ में आने के बाद अब कालू जी ने ग्रामोफोन से जुड़ विभिन्न तकनीकी और परामर्श सेवाएं ले रहे हैं और खेती अब उनके लिए एक लाभदायक व्यवसाय बन चुकी है।

कालू डेढ़ लाख रुपये की भिंडी

जिला बड़वानी के ग्राम हतौला के रहने वाले किसान कालू ने 2017 में 40 हजार रुपये की लागत से 5 एकड़ में कपास की खेती में 50 क्विंटल की उपज हासिल की। जिसे उन्होंने 2.1 लाख रुपये में बेचा था। लेकिन फिर 2018 में उसी जमीन पर ग्रामोफोन की सहायता और सलाह लेकर 24-25 हजार रुपये की लागत से 80 क्विंटल कपास की खेती की और उसे 4.5 लाख रुपये में बेचा है। इस डिजिटल टेक्नोलॉजी की सहायता से की गई नई खेती से कालूजी को कृषि लागत में लगभग 15 हजार रुपये बचत हुई और बिक्री से प्राप्त आय लगभग दोगुनी से भी ज्यादा हुई। अपनी सफलता से खुश होकर कालूजी ग्रामोफोन के साथ स्थायी रूप से जुड़ गये। कपास के नतीजों से प्रभावित होकर कालूजी ने ग्रामोफोन से परामर्श और तकनीकी सहायता लेकर एक एकड़ खेत में भिंडी बोई,जिसकी भरपूर पैदावार हुई है। अब तक कालू डेढ़ लाख रुपये की भिंडी बेच चुके हैं।

भारत को कृषि उन्नत बनाने में भी योगदान

ग्रामोफोन के कृषि विशेषज्ञ अकमल फारूकी के अनुसार कालू जैसे और भी कई किसानों ने ग्रामोफोन से जुड़कर और ग्रामोफोन की बीज सहित तकनीकी सहायता और परामर्श लेकर उन्नत खेती की और उसका भरपूर लाभ कमाया। ग्रामोफोन का उद्देश्य भी यही है कि किसानों की आय बढाई जाये और भारत की कृषि को मजबूती
प्रदान करते हुए उसे लाभदायक बनाया जाये। हमें खुशी है कि हम किसानों की लागत कम और उपज ज्यादा कर उन्हें खुशहाल जीवन देने में सफलता हासिल कर रहे हैं और कहीं न कहीं भारत को कृषि उन्नत बनाने में भी योगदान दे रहे हैं ।

टोल-फ्री नंबर 1800 315 7566

ग्रामोफोन आमतौर पर किसानों को अपने टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर के जरिये सहायता प्रदान करता है। जहां लोग केवल एक मिस्ड कॉल देकर संपर्क कर सकते हैं और खेती से संबंधित किसानों की सभी समस्याओं और उनके सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। स्टार्टअप का अपना ग्रामोफोन एंड्रॉइड ऐप और मिस्ड कॉल हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध है। इसने अब तक खेती से संबंधित मुद्दों पर किसानों से 2 लाख से अधिक कॉल प्राप्त किये हैं, जो भी व्यक्ति ग्रामोफोन द्वारा दी गई सेवाओं का अनुभव करना चाहता हैं वो बस (1800 315 7566) टोल-फ्री नंबर पर एक मिस कॉल देकर या ग्रामोफोन ऐप डाउनलोड कर सकता है।

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...