Breaking News

Asaram : होई है वहीं जो राम रचि राखा

जयपुर। करीब पांच साल से जोधपुर जेल में बंद Asaram आसाराम को फैसले से पहले अब भगवान से उम्मीद है। जोधपुर के कलेक्टर ने जब आसाराम से पूछा फैसले के बारे में क्या सोच रहे हो बापू, तो आसाराम ने कहा होई है वहीं जो राम रचि राखा।

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में Asaram

Asaram पर चल रहे नाबालिग से दुष्कर्म मामले में बुधवार 25 अप्रैल को जोधपुर की एससी एसटी कोर्ट जोधपुर सेंट्रल जेल में ही सुनाएगी। इसके लिए जेल में ही कोर्ट रूम बनाया गया है।
जोधपुर के जिला कलेक्टर रविकुमार सुरपुर व पुलिस उपायुक्त अमनदीपसिंह सेंट्रल जेल में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्टर ने पूछा कि फैसले को लेकर क्या सोच रहे हो तो इस पर आसाराम ने कहा ‘होई है वही जो राम रचि राखा।

कोर्ट का जो भी फैसला होगा
आसाराम ने कहा कोर्ट का जो भी फैसला होगा वो उन्हें मंजूर होगा। उन्होंने कहा कि वो और उनके समर्थक गांधीवादी विचारधारा के है और अहिंसा में यकीन रखते हैं। वहीं जेल प्रशानन की माने तो आसाराम के चेहरे पर फैसले को लेकर कोई शिकन नहीं है। हां उत्सुकता जरूर है।

जोधपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
इस बीच फैसले के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय से पुलिस बल की छह कम्पनियां भेजी गई है। जोधपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। होटलों और धर्मशालाओं की सघन चैकिंग की जा रही है। आसाराम के आश्रम को खाली करा लिया गया है और पूरी जांच के बाद ही निजी वाहनों और बसों को जोधपुर में प्रवेश दिया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर भी कड़ी जांच की जा रही है।

शाहजहांपुर की एक नाबालिग लड़की

गौरतलब है कि यूपी के शाहजहांपुर की एक नाबालिग लड़की द्वारा कथित तौर पर आसाराम बापू पर जोधपुर स्थित अपने आश्रम में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए गए थे। आश्रम में जिस समय पीड़िता रह रही थी तब वह 16 साल की थी। दिल्ली के कमला मार्केट थाने में यह मामला दर्ज कराया गया था और उसके बाद जोधपुर स्थानांतरित कर दिया गया। उन पर पॉक्सो और एससीध्एसटी ऐक्ट के तहत कानून की धाराएं लगाई गई हैं। आसाराम को जोधपुर पुलिस ने 31 अगस्त 2013 को गिरफ्तार किया था और तब से वह जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं।

About Samar Saleel

Check Also

डाॅ अम्बेडकर सामाजिक समानता व मानवता की प्रतिमूर्तिः प्रो आशुतोष सिन्हा

• अवध विवि में डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया ...