Breaking News

देश के पांच सबसे महंगे वकील

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जाने माने वकील राम जेठमलानी का मामला काफी चर्चा में हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली मानहानि मामले में दिल्ली सीएम ने वकील राम जेठमलानी से पैरवी कराई। जिसमें खुलासा हुआ कि जेठमलानी एक हियरिंग के लिए करीब 22 लाख रुपये फीस ले रहे हैं। हालांकि यह देश के कोई अकेले वकील नहीं है जो इतनी ज्‍यादा फीस लेते हैं। आइए मिलते हैं ऐसे दूसरे वकीलों से जो एक बार कोर्ट में खड़े होने के लिए लाखों रुपये लेते हैं…
राम जेठमलानी:
आज 93 साल के राम जेठमलानी की प्रति हियरिंग फीस करीब 20-25 लाख रुपये है। राम जेठमलानी ने अब तक कई बड़े केस लड़े हैं। जिसमें इंदिरा और राजीव गांधी के हत्‍यारों की पैरवी से लेकर आसाराम तक के मामले हैं।


सोली जे सोराबजी:
वकील सोली जे सोराबजी 1977 से 80 तक भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल रहे हैं। यह प्रति हियरिंग में करीब 10-15 लाख रुपये लेते हैं। यह पद्म विभूषण जैसे बड़े अवॉर्डों से सम्‍मानित किए जा चुके हैं।

फली नरीमन:
88 वर्षीय फली नरीमन सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। फली प्रति हियरिंग करीब 8-15 लाख रुपये फीस में लेते हैं। यह पद्म भूषण, पद्म विभूषण और ग्रुबर प्राइज ऑफ जस्टिस अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं।

हरीश साल्वे: 

हरीश साल्वे केंद्र सरकार में सॉलिसीटर जनरल के पद पर रह चुके हैं। इनकी प्रति हियरिंग फीस करीब 6-15 लाख रुपये है। यह सलमान खान के केस से लेकर रिलायंस, टाटा और वोडोफोन जैसी कंपनियों कंपनियों के मामले लड़ चुके हैं।

अभिषेक मनु सिंघवी:

58 वर्षीय अभिषेक मनु सिंघवी भारत के सबसे युवा अटॉर्नी जनरल माने जाते हैं क्‍योंकि इस पद पर महज 37 साल में आसीन हो गए गए थे। अनिल के संग कोर्ट मामले में यह मुकेश अंबानी की पसंद थे। इनकी फीस प्रति हियरिंग करीब 6-15 लाख रुपये है।

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...