Breaking News

नवांकुर साहित्य सभा ने अपना छठा वार्षिकोत्सव मनाया

नई दिल्ली। नवांकुर साहित्य सभा द्वारा छठा वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह दिल्ली के चांदनी चौक स्थित दिल्ली पब्लिक लाईब्रेरी के अमीर खुसरो सभागार में आयोजित किया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं आकाशवाणी के पूर्व उपमहानिदेशक डाॅ. लक्ष्मीशंकर वाजपेयी ने किया। सर्वश्री महेशचन्द शर्मा, डाॅ. लोकेश शर्मा, डाॅ. हरिसिंह पाल ,दोहाकार नरेश शांडिल्य, शशिकान्त एवं समोद सिंह चरौरा का विशिष्ट सान्निध्य इस आयोजन को प्राप्त हुआ। सबसे पहले अतिथियों द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर सरस्वती-वन्दना के साथ कार्यक्रम शुभारम्भ हुआ।

नवांकुर साहित्य सभा

साहित्यकार सम्मान के अलंकृत

कार्यक्रम के दौरान डाॅ. चन्द्रमणि ब्रह्मदत्त और श्रीमति सरोज शर्मा को वरिष्ठ साहित्यकार सम्मान तथा सुश्री कल्पना शुक्ला व ओमप्रकाश शुक्ल को साहित्यकार सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर चित्रकार संजय कुमार गिरि द्वारा बनाया गया पेन्सिल स्केच संस्था के अध्यक्ष अशोक कश्यप एवं साहित्यकार प्रेम बिहारी मिश्र को उपहार स्वरुप भेंट किया गया।

साहित्य सेवा सम्मान 18 से सम्मानित

इस मौके पर उपस्थित सर्वश्री जगदीश भारद्वाज, प्रेमबिहारी मिश्रा, ओमप्रकाश प्रजापति, मनीष मधुकर, रामश्याम हसीन, जगदीश मीणा, ओम सपरा, विनयशील चतुर्वेदी, घमण्डीलाल अग्रवाल, कृष्णा जैमिनी, सुरेशपाल वर्मा जसाला, कमलेश कौशिक, संध्या प्रहलाद को साहित्य सेवा सम्मान 18 से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान

कार्यक्रम में दिल्ली एनसीआर से आए हुए शताधिक रचनाकारों ने अपना शानदार काव्य पाठ किया जो कार्यक्रम की सफलता का द्योतक बनी। व्यवस्था प्रबन्धन में सर्वश्री के. शंकर सौम्य, इमरान अंसारी कंचन, सरिता जैन, रीटा जयहिन्द की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।कार्यक्रम का कुशल संचालन युवा कवि एवं पत्रकार जितेन्द्र प्रीतम ने अपने लाजबाब अंदाज़ में किया।

About Samar Saleel

Check Also

ऐशबाग-सीतापुर रेलखण्ड के मध्य चलाया गया संरक्षा जागरूकता अभियान

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य हेतु मण्डल ...