Breaking News

एक साथ Pregnant हुई नर्से बनी मां

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक ही यूनिट में काम करने वाली छह नर्सें पिछले साल एक साथ Pregnant गर्भवती हो गई थीं। उनमें से दो नर्स अपने पहले बच्चे की मां बन चुकी हैं, जबकि चार नर्स दूसरे बच्चे की मां बन गई हैं। सभी नर्स वेक फॉरेस्ट मेडिकल सेंटर में काम करती हैं। इस दौरान उन्हें जो अनुभव हो रहे थे, उसके बारे में ग्रुप चैट करने के लिए उन्होंने एक ग्रुप बनाया था।

Pregnant होने के बाद

अब इस ग्रुप पर वे अपने Pregnant गर्भवती होने के बाद मातृत्व के अनुभवों को साझा कर रही हैं और यह बता रही हैं कि मां बनने के बाद उनके जीवन में क्या बदलाव आए हैं। इन महिला नर्सों का कहना है कि उनके बच्चे साथ में बड़े होंगे और वे भी उसी बॉन्ड को महसूस करेंगे, जो नर्सों के बीच में था।

अस्पताल की प्रवक्ता एरिन जॉनसन ने बताया कि केटी कार्लटन, एमिली जॉनसन, निक्की हथ, सबरीना हडसन, नीना डे और बेथानी स्ट्रिंगर को “फैबुलस सिक्स पैक“ के रूप में बुलाया जाने लगा था क्योंकि वे एक साथ गर्भवती हुई थीं। सहयोगी नर्सों ने कहा कि वे सभी गर्भवती होना चाहती थीं, लेकिन आश्चर्य की बात है कि सभी लगभग एक साथ गर्भवती हुईं।

बताते चलें कि शुरूआत में नर्सों के एक साथ गर्भवती होने और छुट्टी देने के बारे में सोच कर अस्पताल का प्रशासन थोड़ा परेशान जरूर हो गया था। इसके बाद उन्होंने इसे एक विशेष परिस्थिति के रूप में स्वीकार कर लिया। अस्पताल के अधिकारियों ने नर्सों के मेटरनिटी लीव के दौरान होने पर नए स्टाफ की व्यवस्था कर ली थी।

इस बारे में मेडिकल सेंटर में काम करने वाली इन नर्सों का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि फेसबुक ग्रुप बनने से पहले हमें यह पता था कि उनमें से कितनी नर्सें गर्भवती हैं। एक नर्स ने तो मजाक में ये भी कहा कि हमने साथ में छुट्टियां मनाने के लिए ये योजना बनाई है। इस बीच अस्पताल प्रशासन ने नर्सों के लिए सभी जरूरी व्यवस्था की थी।

 

About Samar Saleel

Check Also

ऐशबाग-सीतापुर रेलखण्ड के मध्य चलाया गया संरक्षा जागरूकता अभियान

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य हेतु मण्डल ...