Breaking News

पीएम मोदी के बाद लखनऊ आएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

आईईटी कैंपस लखनऊ में एक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तैयार किया जा रहा है जिसका शिलान्यास राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स तैयार होने के बाद यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को टेक्नोलॉजी के साथ ही तमाम तरह के स्पोर्ट्स भी सीखने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम के तहत दस अगस्त को महामहिम राजधानी स्थित एकेटीयू न्यू कैंपस में तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जबकि इसके पूर्व 28 व 29 जुलाई को पीएम मोदी का लखनऊ दौरा है।

रामनाथ कोविंद करेंगे मीटिंग हॉल व लाइब्रेरी का शिलान्यास

राष्ट्रपति कोविंद एकेटीयू में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के साथ ही मकैनिकल ब्लॉक, कैमिकल ब्लॉक, मीटिंग हॉल व एक लाइब्रेरी का शिलान्यास करेंगे। विवि प्रशासन ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। विवि प्रशासन सूत्रों के मुताबिक इन योजनाओं का प्रोजेक्ट काफी पहले ही तैयार कर लिया था।

इंडोर और आउटडोर

स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स आईईटी परिसर में बन रहा है जो सबसे खास आकर्षण होगा। यहां पर इंडोर और आउटडोर दोनों तरह के खेलों की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, चेस, वेट लिफ्टिंग सहित अन्य खेलों की सुविधाएं होंगी तो आउटडोर में फुटबॉल, वॉलीबाल, क्रिकेट आदि खेल खेले जा सकेंगे। स्पोर्ट्स स्टेडियम 34 करोड़ 18 लाख रुपए में बनकर तैयार होगा। यहां पर पब्लिक स्टैंड की भी व्यवस्था होगी। जहां पर दो तीन हजार लोग एक साथ बैठकर मैच देख सकेंगे।

26 करोड़ 48 लाख का बजट

एकेटीयू प्रवक्ता ने बताया कि लाइब्रेरी, मीटिंग हॉल, मैकेनिकल और केमिकल ब्लॉक के लिए 26 करोड़ 48 लाख का बजट है। ये सभी सुविधाएं एक ही चार मंजिला बिल्डिंग में उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि शिलान्यास के बाद जल्द से जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा। जिससे तय समय में काम पूरा हो सके और छात्रों को उसका लाभ मिल सके। जिस हॉल का शिलान्यास किया जाएगा वह बड़ा सभागार नहीं होगा। इसकी क्षमता अधिकतम तीन सौ लोगों की होगी। यहां पर काउंसलिंग, प्लेसमेंट सहित अन्य गतिविधियां होंगी।

ऑनलाइन पढ़ाई करने का मौका

एकेटीयू में बनने वाली लाइब्रेरी पूरी तरह से डिजिटल होगी। एकेटीयू प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि यहां पर छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। इसके साथ यहां उपलब्ध किताबों व लिटरेचर का जो कलेक्शन होगा वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा। खास करके इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट के कंटेंट कई देशों से लाकर उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें – Plastic free होंगे पुलिस कैम्पस, सर्कुलर जारी

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...