Breaking News

Spying : इंड‍ियन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन लगा आरोप

नई दिल्ली। इंड‍ियन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन पर Spying (जासूसी) का संगीन आरोप लगाया गया है। बताया जाता है कि एयरफोर्स अफसर व्‍हाट्सऐप के जरिए पाक‍िस्‍तानी महिला से बातचीत कर रहे थे।

संवेदनशील दस्तोवेजों को Spying कर

अफसर को संवेदनशील दस्तोवेजों को Spying कर लीक करने के आरोप में उन्‍हें हिरासत में लिया गया है। इसके साथ यह भी शक है क‍ि कहीं यह अफसर हनीट्रैप का शिकार तो नहीं हुए हैं? यहां पर पढ़ें अफसर से कैसे हुई महि‍ला से दोस्‍ती…

  • दिल्ली में वायुसेना के मुख्यालय में ग्रुप कैप्टन को जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया गया है।
  • ग्रुप कैप्‍टन इधर प‍िछले कुछ द‍िनों से एक पाक‍िस्‍तानी महि‍ला से व्‍हाट्सऐप चैट कर रहे थे।
  • वह महिला को गोपनीय दस्तावेजों की तस्वीरें भेज रहे थे।
  • सूत्रों की मानें तो अफसर को दस्तावेजों की फोन से तस्वीर खींचते हुए मौके पर पकड़ा गया है।
  • हेडक्वार्टर में तैनात होने की वजह से वह गोपनीय दस्तावेज और योजनाएं अफसर की पहुंच में थी।
  • मह‍िला और अफसर की मुलाकात सोशल मीड‍िया के जर‍िए हुई थी।
  • फेसबुक से हुई दोस्‍ती के बाद यह मह‍िला व्‍हाट्सऐप तक पहुंची थी।
  • ऐसे में अफसर से पैरा जंपिंग इंस्ट्रक्टर द्वारा पूछताछ हो रही है क‍ि।
  • आख‍िर अफसर ने क‍िस हद तक की जानकारी शेयर की है।
  • वहीं जांचकर्ता इस मामले को एक दूसरे एंगल से भी देख रहे हैं क‍ि।
  • कहीं यह ग्रुप कैप्टन हनीट्रैप का शिकार तो नहीं हुए हैं।
  • फ‍िलहाल इस अधिकारी की पहचान को गोपनीय रखा है।

About Samar Saleel

Check Also

अविवि की वार्षिक परीक्षा हेतु आनलाइन परीक्षा फार्म 25 अप्रैल तक भरे जायेंगे

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक परीक्षा के अन्तर्गत स्नातक ...