Breaking News

Neemrana Fort : कुछ ख़ास बात है इसमें 

15वीं सदी में बना नीमराना किला (Neemrana Fort) आज दिल्ली के सबसे नजदीक वीकेंड एन्जॉयमेंट का बहुत ही पॉप्युलर डेस्टिनेशन है। यहाँ आप हैंगिग्स गॉडर्न, स्वीमिंग पूल, आर्युवेदिक स्पॉ और इंडिया के सबसे पहले जिप लाइन का मजा ले सकते हैं। रात में यहां का नजारा बहुत ही सुंदर होता है।

टूरिस्टों की भीड़ देखने को मिलती : Neemrana Fort

यह किला 552 साल पुराना है। प्री-वेडिंग शूट कराने से लेकर, पार्टनर को सरप्राइज देने और प्रपोज करने तक के लिए नीमराना बहुत ही अच्छा डेस्टिनेशन है। दिल्ली, आगरा, मथुरा जैसे शहरों के नजदीक होने की वजह से यहां हमेशा ही टूरिस्टों की भीड़ देखने को मिलती है।  10 मंजिला विशाल किला अरावली पहाड़ी को काट कर 3 एकड़ में बनाया गया है।

नाश्ते के लिए राजमहल व हवामहल

यहां कमरे केवल दिन भर के इस्तेमाल के लिए भी मिल जाते हैं और अगर आप खाली सैर करना चाहते हैं। तो टिकट लेकर 2 घंटे के लिए महल की भव्यता का लुत्फ उठा सकते हैं। नीमराना फोर्ट के इंटीरियर में अंग्रजों के दौर की छाप नजर आती है। इसमें ओपन स्विमिंग पूल भी बना है। नाश्ते के लिए राजमहल व हवामहल, तो भोजन के लिए आमखास, पांच महल, अमलतास, अरण्य महल, होली कुंड व महा बुर्ज बने हुए हैं। इस किले की बनावट ऐसी है कि हर कदम पर शाही ठाट का एहसास होता है।

नेचुरल ब्यूटी के लिए

नीमराना किले की खास बात यह है कि यहां पर बने हर कमरे का अलग नाम है, जैसे- देव महल से लेकर गोपी महल तक। नीमराना से कुछ ही दूर बसा है केसरोली शहर जो अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है। इस जगह के बारे में कहा जाता है कि पांडवों ने अपने निर्वासन के अंतिम दिन यहां बिताए थे। यहां हनुमान जी की लेटी हुई मूर्ति और पुराने जलाशयों के अवशेष देखने को मिलेंगे। नीमराना के पास घूमने वाली जगहों में ही शामिल है बाबा केदारनाथ का आश्रम, जो बहुत ही खूबसूरत और शांत है। रिलैक्सिंग के नजरिए से ये एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है।नीमराना के करीब बसा बहुत ही सुंदर गांव, जो बाबा कुंदनदास महाराज की तपोभूमि है।

 सड़क मार्ग से होते हुए

अगर आप नीमराना किला जाना चाहते हैं तो सड़क मार्ग से होते हुए दिल्ली से जयपुर हाईवे पर करीब 122 किलोमीटर का सफर करिये तो आप नीमराणा फोर्ट पैलेस पहुंच सकते हैं। यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन अलवर है। जो लगभग 70 किमी. की दूरी पर स्थित है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट यहां का सबसे नज़दीकी एयरपोर्ट है। जो यहां से 108 किमी की दूरी पर है।

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...