Breaking News

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में 12 से 14 जुलाई तक तीन दिवसीय ’संरक्षा महासम्मेलन

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में 12 जुलाई से 14 जुलाई तक तीन दिवसीय ’संरक्षा महासम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है। इस ’संरक्षा महासम्मेलन’ का शुभारम्भ 12 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अशोक कुमार मिश्र द्वारा वर्चुअल माध्यम से मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय लखनऊ के सभागार में मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धकों एवं शाखाधिकारियों तथा रेल कर्मियों की उपस्थिति में किया जायेगा।

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में 12 से 14 जुलाई तक तीन दिवसीय ’संरक्षा महासम्मेलन

’संरक्षा महासम्मेलन’ के दौरान संरक्षा सेमिनार, ’समूह रेल संरक्षा गीत’, विभिन्न दुघर्टनाओं की केस स्टडी, वरिष्ठ अधिकारियों तथा संरक्षा परामर्शदाताओं के संरक्षा विश्लेषण, स्काउट एवं गाइड द्वारा नुक्कड़ नाटक, संरक्षा स्लोगन, संरक्षा क्विज, संरक्षा निबन्ध प्रतियोगिता आदि का आयोजन तथा ’फायर सेफ्टी’ विषयों का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा।

सेमिनार में लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, कैरेज एण्ड वैगन स्टाफ, ट्रैक मेंटेनर तथा ट्रेन परिचालन से जुड़े रेल कर्मियों को संरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण ज्ञान प्रदान किया जायेगा तथा कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं व सुझाव पर परिचर्चा की जायेगी तथा दुघर्टनारोधी उपायों और तकनीक से संबंधित संरक्षा वीडियों प्रदर्शित किये जायेगें।

रिपोर्ट – दया शंकर चौधरी

About reporter

Check Also

शादीशुदा प्रेमिका के साथ बिस्तर में था प्रेमी, सास ने देख लिया तो मार डाला; गिरफ्तार

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा में महिला ने प्रेमी संग मिलकर सास की गला दबाकर ...