सुल्तानपुर। नैशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी नीट रिजल्ट 2025 ((Neet Result 2025) में पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश स्वर्गीय पंडित श्रीपति मिश्र (Former CM Pandit Shripati Mishra) के बड़े सुपुत्र एडवोकेट राकेश मिश्र के बेटे जय मिश्र की पुत्री उद्भव मिश्रा (Udbhav Mishra) ने देश में 436 वीं रैंक (436th rank) हासिल कर क्षेत्र का सम्मान बढ़ाया है। क्षेत्र के अधिकांश बुद्धिजीवियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
उल्लेखनीय है कि उद्भव मिश्रा के प्रथम प्रयास में ही गौरवशाली उपलब्धि हासिल करने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी है। इस अवसर पर पं श्रीपति मिश्र के छोटे पुत्र एडवोकेट प्रमोद मिश्र (मुन्ना भइया ) ने बताया कि बिटिया उद्भव मिश्रा ने एक बार फिर से परिवार का मान बढ़ाया है । बतातें चलें कि बिटिया का घर सूरापुर बाजार के बिल्कुल निकट स्थित है जो कि सुल्तानपुर औऱ जौनपुर दोनों जिलों को जोड़ता है। उद्भव मिश्रा ने बंगलुरु में रहकर अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा इसी वर्ष 97% अंकों के साथ उत्तीर्ण की और पहले प्रयास में ही यह उपलब्धि हासिल की।