Breaking News

UGC NET 2021: December 2020 और June 2021 परीक्षाओं को एक बार फिर किया गया स्‍थगित

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET December 2020 और June 2021 परीक्षाओं को दोबारा स्‍थगित कर दिया है. एजेंसी ने पहले भी परीक्षाओं को 6-8 अक्टूबर और 17-19 अक्टूबर से स्‍थगित कर 17 से 25 अक्टूबर तक रीशेड्यूल कर दिया था.  जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी की गई है.

जारी नोटिस में NTA ने कहा, “कुछ अन्य प्रमुख परीक्षाओं के साथ डेट क्लैश के चलते उम्मीदवारों से कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं. इसके चलते NTA ने UGC NET दिसंबर 2020 और जून 2021 सेशन को स्थगित करने का फैसला किया है.”  जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर एग्‍जाम डेट की जानकारी दी जाएगी.

परीक्षा में क्‍वालिफाई होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत नंबर (आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत) नंबर स्‍कोर करने होंगे. योग्य उम्मीदवारों में से केवल टॉप 6 प्रतिशत को ही JRF के लिए पात्र माना जाता है.

About News Room lko

Check Also

ऐशबाग-सीतापुर रेलखण्ड के मध्य चलाया गया संरक्षा जागरूकता अभियान

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में संरक्षा के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य हेतु मण्डल ...