Breaking News

कुलपति प्रो एके तनेजा ने किया पुरुष छात्रावास का औचक निरीक्षण

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha Vishwavidyalaya) के कुलपति प्रोफ़ेसर अजय कुमार तनेजा (VC Professor Ajay Kumar Taneja) ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के पुरुष छात्रावास का औचक निरीक्षण किया (Surprise Inspection The Men’s Hostel)। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास परिसर की सफ़ाई, समग्र व्यवस्थाओं एवं भोजन की गुणवत्ता का गहनता से जायज़ा लिया।

मोहनलालगंज बस दुर्घटना, परिवहन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को घटना की जांच करने का निर्देश

इस दौरान कुलपति ने छात्रों से सीधे संवाद स्थापित किया और उनके साथ भोजन ग्रहण कर खाने की गुणवत्ता की स्वंय जांच की। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता को लेकर मेस इंचार्ज को आवश्यक हिदायतें दीं और निर्देश दिया कि भोजन ताजगी, पौष्टिकता और स्वाद में किसी भी प्रकार की कमी न हो। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि मेस की रसोई में साफ़-सफ़ाई और स्वच्छता के उच्चतम मानकों का पालन किया जाए।

कुलपति की सादगी, संवेदनशीलता और छात्र हितों के प्रति प्रतिबद्धता ने छात्रों और कर्मचारियों के बीच गहरी छाप छोड़ी।

उनके इस व्यवहार की छात्रों ने विशेष रूप से प्रशंसा की और इसे एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया। कुलगुरु प्रो तनेजा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासन पारदर्शिता, अनुशासन और छात्र कल्याण की दिशा में लगातार सक्रिय है।

About reporter

Check Also

अहमादबाद विमान हादसे मारे गए यात्रियो एनयूजे प्रयागराज ने दी श्रृद्धांजलि

प्रयागराज। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (NUJI) उत्तर प्रदेश की प्रयागराज जिला इकाई (Prayagraj District Unit) ...