Breaking News

क्या पावर स्टार दूसरे हफ्ते में भी बनाएगी रिकॉर्ड?

Entertainment Desk। पवन सिंह (Pawan Singh) की बहुचर्चित फिल्म ‘पावर स्टार’ (Film ‘Power Star’) 13 जून को रिलीज हुई। इस फिल्म ने भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में कई नए कीर्तिमान स्थापित किए। ये पहली फिल्म है जिसकी 60% एडवांस बुकिंग रिलीज से पहले ही हो गई थी, मल्टीप्लेक्स (Multiplexes) में सिंगल थियेटर से ज्यादा दर्शकों की भीड़ देखने को मिली,और ये मिथक टूटा कि भोजपुरी फिल्में मल्टीप्लेक्स में नहीं चल सकती है, कमाल की बात तो ये है कि मल्टीप्लेक्स में “पावर स्टार” देखने के लिए हिंदी फिल्में देखने वाले दर्शक आए। लेकिन ये दुर्भाग्य था कि इस फिल्म को पहले हफ्ते में भारत में सिर्फ 19 थियेटर मिले और उसने भी ज्यादातर मल्टीप्लेक्स थियेटर थे।

फिल्म दूसरे हफ्ते में पचास सिनेमा में रिलीज हो रही है। जहां एक हफ्ते में भोजपुरी फिल्में दम तोड़ देती है,वही पावर स्टार दूसरे हफ्ते में क्या बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल कर पाएगी? फिल्म समीक्षकों को मानना है कि पहले हफ्ते में ज्यादा थियेटर मिला होता तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भोजपुरी का नया कीर्तिमान बना सकती थी। साथ ही बिहार और उत्तर प्रदेश में गर्मी बहुत खतरनाक थी, जिसकी वजह से दर्शक घर से नहीं निकल पा रहे थे, और मल्टीप्लेक्स में फिल्म ने खूब दर्शक बटोरे,क्योंकि वहां उन्हें ए सी का सकून मिला।

कुछ समीक्षक इस बात पर भी आपत्ति जताते है कि फिल्म के पोस्टर शहर में कहीं लगाए नहीं गए, डिस्ट्रिब्यूटर ने कोताही की। यहां तक कि डिस्ट्रिब्यूटर ने थिएटर की लिस्ट का विज्ञापन भी अखबारों और सोशल मीडिया पर नहीं डाला,जिसकी वजह से दर्शकों को थियेटर के नाम भी नहीं पता चल पा रहे थे। थियेटर लिस्ट डिस्ट्रिब्यूटर ने तीन दिन बाद प्रसारित किया। जो दर्शक गए वो खुद फिल्म कहां रिलीज हुई है इसका पता लगा कर देखने गए।

उमराव जान ड्रामे में दिखी हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल, दर्शक हुए भाव विभोर

लेकिन दूसरे हफ्ते में फिल्म को सिंगल थियेटर ज्यादा मिले है, गर्मी थोड़ी कम हुई है,और खास कर आनंद मंदिर बनारस में इस फिल्म का असली रिजल्ट देखने को मिलेगा। लेकिन दूसरे हफ्ते की लिस्ट भी निर्माता और डिस्ट्रिब्यूटर ने अभी तक नहीं जारी किया है,जिसकी वजह से पवन सिंह के चाहने वालों में रोष है।
फिर भी पावर स्टार का दूसरा हफ्ता कुछ नया करेगा इसकी उम्मीद है,और फिल्म बड़ी सफलता के साथ पचास दिन पूरे करेगी।

About reporter

Check Also

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में जैकी श्रॉफ लगाएंगे कॉमेडी और ड्रामा का तड़का

मुंबई। जैकी श्रॉफ अब कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे (Kartik Aaryan and Ananya Pandey) की ...