Breaking News

क्या दक्षिण अफ्रीका तोड़ेगा 27 साल का खिताबी सूखा? जानें ICC ट्रॉफी जीतने की दौड़ में कौन से पायदान पर है टीम

ईरान पर इज़रायल के हमले से भड़के मौलाना अरशद मदनी, बोले – ‘हर मुस्लिम देश को इसका कड़ा जवाब देना चाहिए

WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) 2025 का फाइनल मुकाबला अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. तीन दिन के खेल के बाद साउथ अफ्रीका की टीम मजबूत स्थिति में है. चौथे दिन के खेल में अगर अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करती है, तो यह 27 साल बाद उसके क्रिकेट इतिहास की सिर्फ दूसरी ICC ट्रॉफी होगी. वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीतता है, तो उसके नाम ICC की 11वीं ट्रॉफी दर्ज हो जाएगी.

ICC ट्रॉफी जीतने की रेस में कौन सी टीम कहां है?

ICC की पहली ट्रॉफी साल 1973 में महिला वर्ल्ड कप के रूप में खेली गई थी,जबकि पुरूष क्रिकेट में पहला वर्ल्ड कप 1975 में खेला गया था. तब से अब तक कई टीमें ये ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं. आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल पुरुषों के लिए चार बड़े टूर्नामेंट आयोजित करता है ,वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप. इन सभी को मिलाकर ऑस्ट्रेलिया अब तक 10 बार ICC ट्रॉफी जीत चुका है, जो किसी भी देश से सबसे ज्यादा है. उसने 6 बार वनडे वर्ल्ड कप, 1 बार टी20 वर्ल्ड कप, 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी और एक बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंशिप जीती है. अगर वो यह WTC 2025 का फाइनल जीत जाता है, तो उसकी आईसीसी ट्रॉफी की संख्या 11 हो जाएगी.

इसके बाद नंबर आता है भारत का, जिसने अब तक 7 ICC ट्रॉफी जीती हैं,

2 वनडे वर्ल्ड कप (1983, 2011)

2 टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2024)

3 चैंपियंस ट्रॉफी (2002, 2013, 2017)

नंबर तीन पर वेस्टइंडीज के पास 5 ट्रॉफी हैं , जिसमे 2 वनडे वर्ल्ड कप, 2 टी20 वर्ल्ड कप और 1 चैंपियंस ट्रॉफी है.

इसके बाद पाकिस्तान, इंग्लैंड और श्रीलंका ने 3-3 बार ICC टूर्नामेंट जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड के नाम 2 ट्रॉफी हैं.

दक्षिण अफ्रीका ने आज तक सिर्फ एक ICC ट्रॉफी जीती है , वो 1998 की चैंपियंस ट्रॉफी हैं, जिसमें उन्होंने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराया था. वे आज अगर लॉर्ड्स में टेस्ट चैंपियंनशिप जीतते हैं, तो यह 27 साल बाद उनकी दूसरी ICC ट्रॉफी होगी.

साउथ अफ्रीका के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

तीन दिन के खेल के बाद साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं और चौथे दिन जीत के लिए टीम को सिर्फ 69 रन और चाहिए. एडन मारक्रम की शानदार सेंचुरी और कप्तान तेंबा बवूमा की दमदार फिफ्टी ने उन्हें जीत के करीब पहुंचाया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 और दूसरी पारी में 207 रन बनाए थे, जबकि साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 138 रन बनाए थे,जिसे देखकर लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम यह मुकाबला आसानी से जीत जाएगी,लेकिन अब दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका जीत की दहलीज पर है.

ICC ट्रॉफी जीतने वाले देशों की सूची (WTC Final 2025 से पहले तक),

देश                 जीती गई ICC ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया          10

भारत                   7

वेस्टइंडीज            5

पाकिस्तान            3

इंग्लैंड।                3

श्रीलंका               3

न्यूजीलैंड              2

दक्षिण अफ्रीका     1

About reporter

Check Also

बेबी एबी ने बरसाए छक्के, साउथ अफ्रीका ने 15.5 ओवर में ही मुकाबले का अंत कर दिया

जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच इन दिनों T20I ट्राई सीरीज खेली ...