Breaking News

क्या आपको मिलेगी 20वीं किस्त? ऐसे स्टेटस चेक कर पता लगा सकते हैं किसान

हम जब भी किसी योजना से जुड़ते हैं तो हमें उस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ दिए जाते हैं। देश में कई तरह की योजनाएं चल रही हैं जिनमें राज्य सरकारों की अलग से योजनाएं हैं और केंद्र सरकार की अलग से। इसी क्रम में एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।

इस योजना को भारत सरकार किसानों के लिए चलाती है यानी सिर्फ किसानों को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत जो किसान पात्र होते हैं उन्हें सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। इसी क्रम में इस बार 20वीं किस्त जारी होनी है, लेकिन क्या आपको इस किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं? इसके लिए आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं किसान कैसे अपना स्टेटस चेक कर ये जान सकते हैं कि उन्हें किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं…

किसान इस तरह से चेक कर सकते हैं अपना स्टेटस:-

स्टेप 1

  • आप भी अगर पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आप अपना स्टेटस चेक कर जान सकते हैं कि आपको किस्त मिलेगी या नहीं
  • इसके लिए आपको किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है
  • यहां पर आपको ‘Know Your Status’ वाला ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें

स्टेप 2

  • इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर (जो किसानों को योजना से जुड़ते समय मिलता है) भरना होता है
  • फिर आपको स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को भर दें
  • अब आपको ‘गेट डिटेल’ वाला बटन नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है
  • इसके बाद आपको अपना स्टेटस दिखेगा जिससे आप जान जाएंगे कि आपको किस्त का लाभ मिल सकता है या नहीं।

कब जारी हो सकती है 20वीं किस्त?

  • पीएम किसान योजना के अंतर्गत हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। जैसे, 18वीं किस्त अक्तूबर में जारी हुई और फिर 19वीं किस्त फरवरी में जारी हुई यानी चार महीने के
  • अंतराल पर। ठीक इसी तरह 20वीं किस्त के चार महीने का समय जून में पूरा हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि 20वीं किस्त जून में जारी हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।

इन लोगों को मिलेगी किस्त:-

  • पीएम किसान योजना से जुड़ने के बाद सिर्फ उन लोगों को किस्त मिलती है जो तीन काम करवा लेते हैं जिसमें पहला काम है भू-सत्यापन का। इसमें किसानों की जमीन का वेरिफिकेशन किया जाता है
  • जबकि, दूसरा काम है ई-केवाईसी का जिसे किसानों को करवाना अनिवार्य है। अगर आप किसी कारण इस काम को नहीं करवाते हैं तो आपकी किस्त अटकना तय है। इसलिए समय रहते इस काम को जरूर करवा लें
  • वहीं, किस्त लेने के लिए तीसरा काम है बैंक खाते से आधार लिंक करवाना यानी आधार लिंकिंग करवाना। इस काम को न करवाने पर भी किस्त अटक सकती है।

About News Desk (P)

Check Also

अगर घर पर मेहमान आने वाले हैं, तो जल्दी से रेस्टोरेंट स्टाइल मलाई कोफ्ता बनाएं

अगर आपके घर पर भी मेहमान आ रहे हैं और आपको समझ में नहीं आ ...