लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) में 21 मई को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग उत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शारीरिक शिक्षा विभाग, एनएसएस तथा स्पोर्ट्स क्लब (NSS and Sports Club) के संयुक्त तत्वावधान में कुलपति प्रो अजय तनेजा (VC Pro Ajay Taneja) के संरक्षण में विश्वविद्यालय के योग केन्द्र में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत योगाभ्यास सत्र से हुई, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समूह में ताड़ासन, भुजंगासन, पद्मासन सहित विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया।
इस योग सत्र का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक मोहम्मद शारिक एवं डॉ हसन मेहदी द्वारा किया गया। एनएसएस समन्वयक डॉ नलिनी मिश्रा ने प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया और योग को स्वस्थ जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया।