Breaking News

लखनऊ पूर्वी विधानसभा में योग सप्ताह का शुभारंभ

दुनिया योग से जुड़कर भारत की ऋषि परम्परा के प्रति ज्ञापित कर रही कृतज्ञता : ओपी श्रीवास्तव

लखनऊ। दुनिया भर के लोग योग (Yoga) से जुड़कर भारत की ऋषि परम्परा (Rishi Tradition of India) के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित कर रहे हैं। “योग” शब्द संस्कृत शब्द “युज” से लिया गया है, जिसका अर्थ है “एकसाथ होना।” यह हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ जोड़ने का एक तरीका है। यह जीवन जीने का एक तरीका (Way of Living) है जो हमें शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रहने में (Healthy Both Physically and Mentally) मदद करता है।

उक्त बातें लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने रविवार को 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती पार्क में आयोजित योग सप्ताह के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कही।”योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ” विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री आयुष कल्याण विभाग डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु भी उपस्थिति रहे।

आयुष कल्याण विभाग के राज्य मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु और विधायक ओपी श्रीवास्तव ने पार्क में उपस्थित मॉर्निंग वॉकर एवं स्थानीय लोगों के साथ योग किया। इसके बाद राज्य मंत्री ने योग कर रहे लोगों को योग दिवस की उपयोगिता और इसके महत्व से परिचित कराया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा योग को बढ़ावा दिए जाने के लिए किया जा रहे प्रयासों पर भी उन्होंने विस्तार से प्रकाश डालें। उन्होंने कहा कि 200 से अधिक पार्कों को योगा पार्क के रूप में विकसित किए जाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है।

Lucknow University: Lucknow University: ‘योगासनों का शरीर पर प्रभाव’ विषयक सेमिनार संपन्न 

एक पेड़ मां के नाम का पौधा रोपण किया 

पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ, के नारों के बीच लखनऊ पूर्वी विधानसभा में रविवार सुबह लाल बहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री आयुष कल्याण विभाग डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु और विधायक ओपी श्रीवास्तव ने नीम और जामुन के पौधों का रोपण किया। इस पौध रोपण कार्यक्रम को “एक पेड़ मां के नाम” समर्पित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

About reporter

Check Also

शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे पर कार्रवाई को लेकर व्यापारियों में मतभेद: एक संगठन ने एसपी ऑफिस का घेराव किया, जबकि दूसरे ने पुलिस का किया सम्मान 

  शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर व्यापारी संगठनों में मतभेद ...