Breaking News

अंश वेलफेयर फाउंडेशन ने मनाया तीज त्योहार

लखनऊ। अंश वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आज फीनिक्स मॉल कानपुर रोड के पास स्थित SS Grandeour होटल में तीज त्योहार को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में 60 से अधिक महिलाएं उपस्थित रहीं। जिन्होंने ढोलक की थाप पर तीज के पारम्परिक गानों “घर मोरे परदेसिया”…. “ये गालियां ये चौबारा”….”मेनू यार ना मिले” पर जमकर डांस किया।

खासतौर पर कशिश, प्रेमवती यादव और रीना सिंह ने सोलो डांस एवं अर्चना, अंकिता,भावना और ममता के घूमर डांस की प्रस्तुति ने लोगों की खूब तालियां बटोरी। वहीं नीलम, दीप्ति और साधना ने “रंगीलो सावन आयो रे” पर ग्रुप डांस किया। कार्यक्रम में ममता सिंह, शैव्या सिंह, मधु कीर्ती, सपना सक्सेना आदि उपस्थित रहीं।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के बीकापुर व तारून ब्लाक में कांग्रेस नेताओं संग कार्यकताओं की बैठक सम्पन्न

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर अयोध्या कांग्रेस पार्टी (Ayodhya Congress ...