Breaking News

आज से ऑटो रिक्‍शा का बढ़ा किराया,मीटर से ऑटो चलाना हुआ अनिवार्य,पढ़िए पूरी ख़बर…

दिल्‍ली में आज से ऑटो रिक्‍शा का बढ़ा हुआ किराया लागू हो गया है लिहाजा ऑटो से सफर करने वालों की जेब पर बोझ बढ़ गया है आज से या‍त्रियों को न केवल शुरुआती किराया बल्कि कई मदों में ज्‍यादा किराए का भुगतान करना होगा दिल्‍ली परिवहन विभाग ने शुरुआती दो किलोमीटर तक लिए जाने वाले 25 रुपये की सीमा अब डेढ़ किलोमीटर कर दी है

इसके साथ ही लोगों को अब ऑटो में सफर के दौरान अब आठ रुपये प्रति किलोमीटर के बजाय 9.5 रुपये प्र‍ति किलोमीटर की दर से किराया चुकाना होगा इस किराए में सीधे-सीधे डेढ़ रुपये प्रतिकिलोमीटर की बढ़ोत्‍तरी की गई है इस प्रकार पहले के मुकाबले अब लोगों को करीब 18 प्रतिशत ज्‍यादा किराए का भुगतान करना होगा
इन मदों में भी देना होगा अत‍िरिक्‍त किराया
यात्रा किराए के साथ-साथ कुछ अन्‍य मदों में भी किराए में बढ़त की गई है रात्रि प्रभार के रूप में रात 11 बजे से लेकर प्रातः काल 5 बजे तक 25 प्रतिशत अतिरिक्‍त किराया देना होगावहीं प्रतीक्षा प्रभार के रूप में 0.75 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से किराया देना होगा अब पहले ही तरह न्‍यूनतम 15 मिनट की कोई सीमा नहीं है

इसके साथ ही यात्री अगर ज्‍यादा सामान लेकर जा रहे हैं तो उन्‍हें 7.5 रुपये अतिरिक्‍त चुकाने होंगे हालांकि छोटे सामान, बैग, अटैची आदि का कोई किराया नहीं लगेगा

दिल्‍ली में मीटर से ऑटो चलाना हुआ अनिवार्य

दिल्ली परिवहन विभाग ने ऑटो चलाते वक्त किराया मीटर चालू होने की अनिवार्यता भी लागू कर दी है हालांकि अभी तक ऑटो रिक्‍शा में मीटर लगे होने के बावजूद चालक बिना मीटर चलाए सवारियां ढोते हैं  मनमाना किराया वसूलते हैं

About News Room lko

Check Also

जयश्री ने जरांगे से मांगा समर्थन; पटोले की केंद्र से कपास के आयात पर रोक लगाने की मांग

मुंबई। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के लिए तीन हफ्तों से भी कम समय ही शेष है। ...