टीवी के बहुत ही शानदार एक्टर राजीव खंडेलवालजल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं व इसमें वह दिव्यांका त्रिपाठी के साथ रोमांस करते दिखने वाले हैं। वहीं उन्होंने हाल ही में बताया कि दिव्यांका त्रिपाठीके साथ कैसी रही वेब सीरीज ‘कोल्ड लस्सी व चिकन मसाला’की शूटिंग।
जी हाँ, उन्होंने इस वेब सीरीज में बोल्ड सीन को लेकर कहा- ‘मुझे ये सुनिश्चित करना था कि दिव्यांका मेरी कंपनी में असहज ना महसूस करें। मैंने पहले दिन से ये पक्का किया है हमारे बीच संकोच ना हो। वर्कशॉप की वजह से मैं व दिव्यांका एक-दूसरे के साथ सहज हुए। ‘ इसी के साथ आगे उन्होंने दिव्यांका संग केमिस्ट्री को लेकर बात करते हुआ कहा, ‘ये शो अप्रोच के मुद्दे में बोल्ड है, जहां आपको इंटिमेट होना है। रोमांस के मुद्दे में ये शो अलग है जिससे हर कोई जुड़ेगा। क्योंकि जब आप किसी से प्यार करते हैं तो फिजिकल व टची होते हैं। इंटिमेट सीन्स सिर्फ फिजीकल ही नहीं होते, मेंटल लेवल की इंटीमेसी भी होती है’।
आप जानते ही होंगे कि इन दिनों फिल्मों व टीवी शोज से ज्यादा वेब सीरीज का चलन बढ़ गया है व आए दिन एक से बढ़कर एक वेब सीरीज लॉन्च हो रही हैं। ऐसे में हाल ही में एक वेब सीरीज ‘कोल्ड लस्सी व चिकन मसाला’भी अपने कंटेंट को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है जिसमे राजीव व दिव्यांका नजर आ रहे हैं। वैसे दिव्यांका त्रिपाठी व राजीव खंडेलवाल की वेब सीरीज ‘कोल्ड लस्सी व चिकन मसाला’ इस 3 सितंबर से ऑल्ट बालाजी व जी5 लॉन्च हो चुकी है।