Breaking News

क्या 5G नेटवर्क आने से पूरी तरह से बदल जाएगा हमारा जीवन,पढ़े पूरी ख़बर…

जब से 5जी के आने की बात हो रही है तब से ये बोला जा रहा है कि इससे हमारी जीवन पूरी तरह से बदल जाएगी हालांकि, इसके आने से हेल्थ को लेकर एक बड़ी चिंता ज़ाहिर की जा रही है ऐसा बोला जाता है कि सिग्नल भेजने  कैच करने के लिए जो मोबाइल टावर/एंटेना लगाए जाते हैं उनके नज़दीक रेडिएशन की फ्रिक्वेंसी बहुत ज्यादा होती है जो कि आदमी के स्वास्थ्य को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाती है  5जी में डेटा को तेज़ी से ट्रांसफर करने के लिए बहुत ज्यादा टावर लगाने होंगे हालांकि, एक्सपर्ट्स इससे सहमत नहीं हैं उनका बोलना है कि अगर हिंदुस्तान रेग्युलेटरी अथॉरिटी द्वारा बनाए गए सुरक्षा तरीकों का पालन करता है तो ऐसा कुछ नहीं होगादुनिया स्वास्थ्य संगठन भी इसको खारिज करता है उसका बोलना है कि रेडियो फ्रिक्वेंसी की वजह से सिर्फ एक ही असर पड़ेगा, वह है शरीर का तापमान बढ़नाऔर, शरीर का तापमान बढ़ने से स्वास्थ्य को बेहद नुकसान नहीं होने वाला है

फोर्टिस हॉस्पिटल नोएडा के एडिशनल डायरेक्टर वैभव मिश्रा का बोलना है कि आदमी के शरीर को आयोनाइज़िंग नेचर वाली फ्रिक्वेंसी ही नुकसान पहुंचाती है जबकि मोबाइल से निकलने वाली फ्रिक्वेंसी नॉन आयोनाइज़िंग नेचर की होती है, जो कि शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाती उनका बोलना है कि अभी तक ऐसा कोई डेटा कलेक्ट नहीं हो पाया है कि जिससे पता चले कि 5जी रेडिएशन की वजह से स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है

ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम के प्रेसिडेंट रामचंद्रन ने कहा, ‘5जी स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने के उलट हमारे स्वास्थ्य सेवाओं को  बेहतर बनाएगा जहां तक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने की बात है तो इस तरह की बातें उस वक्त भी उठाई जा रही थीं जब 3जी  4जी नेटवर्क आया था जिन लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है वे लोग इस तरह की बातें उठाते हैंलेकिन इससे किसी तरह भी डरने की ज़रूरत नहीं है उदाहरण के लिए अगर आप रिमोट रोबोटिक सर्जरी करना चाहते हैं तो आप एक मिलीसेकेंड में पूरी कमांड दे सकते हैं  अगर इसमें देरी होती है तो रोबोट शरीर का कोई दूसरा भाग काट सकता है लेकिन 5जी के आ जाने के बाद इससे पूरी तरह से बचा जा सकेगा

About News Room lko

Check Also

पांच लाख टन रबी प्याज खरीदेगी केंद्र सरकार, उपभोक्ता मामलों के सचिव ने बताई इसकी वजह

प्याज निर्यात प्रतिबंध के मद्देनजर मंडी की कीमतों में संभावित गिरावट की चिंता के बीच ...