Breaking News

छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि बोले-“जब सच्चाई और न्याय के मूल्यों…”

देशभर में आज छत्रपति शिवाजी की जयंती के मौके पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. इसी क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आज शिवाजी महाराज को उनकी जयंती के मौके पर याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

शिवाजी को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर नमन करता हूं. उनका उत्कृष्ट नेतृत्व और समाज कल्याण पर जोर पीढ़ियों से लोगों को प्रेरणा देता रहा है. जब सच्चाई और न्याय के मूल्यों के लिए खड़े होने की बात आई तो वह समझौता नहीं कर रहे थे. हम उनके विजन को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

डिप्टी सीएम अजित पवार, मंत्री आदित्य ठाकरे और दिलीप वासले ने भी शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की. जयंती के मौके पर सभी नेता पुणे जिले स्थित शिवनेरी किले में गए थे . आपको यहां बता दें कि इसी किले में शिवाजी महाराज का जन्म हुआ था. अब इसे एक टूरिस्ट प्लेस बना दिया गया है.

बीजेपी नेता और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आज छत्रपति शिवाजी महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. सीएम पोंडा स्थित फरमागुडी में श्रद्धांजलि देने गए.

 

About News Room lko

Check Also

कट्टरपंथ से डरा न्याय, तुष्टीकरण में फंसा देश

‘उदयपुर फाइल्स’ (Udaipur Files) पर दिल्ली हाईकोर्ट की रोक ने एक बार फिर भारत की ...