नमी व इलेक्ट्रिक शॉक से बचाव: अगर छत या दीवार गीले हैं, तो पंखा बंद ही रखें व स्वीच बोर्ड को न छुएं. बिजली के तार व अन्य सामानों से एक निश्चित दूरी पर रहें. चूंकि पानी विद्युत का सुचालक होता है, ऐसे में बिजली का झटका लगने का खतरा रहता है. इसके साथ ही गीले कारपेट व फर्नीचर के बीच एल्युमिनियम फॉयल के शीट्स रखने चाहिए. घरों में चप्पल पहन कर रहें अन्यथा बैक्टीरिया से इन्फेक्शन होने का खतरा भी होता है.
मक्खी-मच्छर से फैलने वाली बीमारियों से बचाव: बारिश के दौरान मक्खी व मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां जैसे टायफायड व दस्त जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए महत्वपूर्ण है कि कहीं पर भी पानी का भराव न रहने दें. इसके साथ ही मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों से बचने का सबसे अच्छा उपाय मच्छरदानी का प्रयोग करना है. जब भारी बारिश हो रही हो, तो बाहर निकलने से बचें व किसी कार्य से निकलना पड़े तो , छाते या रेन कोट का प्रयोग करें.