शरीर को हाइड्रेड रखने के लिए पानी बेहद महत्वपूर्ण है. पानी पीने से आप स्वस्थ रहते हैं लेकिन ज्यादा पानी पीने की आदत आपके लिए खतरनाक भी हो सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए एक दिन में 9 से 13 कप पानी पर्याप्त है. पानी की इतना मात्रा आपको हाइड्रेड रखती है. लेकिन अगर आप इससे ज्यादा पानी पीते हैं तो इसके लिए दुष्परिणाम भी हो सकते हैं. ऐसे में हमेशा याद रखें कि अगर आपको प्यास नहीं लग रही तो बेवजह पानी न पीएं. अगर आप बिना प्यास लगने पर पानी पी रहे हैं तो इस आदत को छोड़ दें. आपको जब प्यास लगती है तो शरीर में पानी की जितनी मात्रा की आवश्यकता होती है वह मिल जाती है. अगर आपको प्यास महसूस नहीं हो रही है व आप तब भी पानी पी रहे है तो आपके शरीर में उपस्थित इलेक्ट्रोलाइट्स का असंतुलन होने कि सम्भावना है.
मेडिकल न्यू टुडे के मुताबिक, ज्यादातर लोग 24 घंटे में सात-आठ बार पेशाब करने जाते हैं. अगर आप बार-बार पेशाब करने जा रहे हैं और रात में भी उठकर पेशाब जाते हैं तो इसका मतलब है कि आप आवश्यकता से ज्यादा पानी पी रहे हैं. हालांकि इसके दूसरी वजह जैसे की पेशाब की नली में संक्रमण, डाइबिटीज व प्रोस्टेट समस्या भी हो सकती है.