Breaking News

तिरपाल फटते ही सड़क पर बिछ गई नोटों की चादर, मच गई लूट

यूपी के इटावा जिले में शनिवार को ग्रामीण उस समय हैरान रह गए, जब उन्होंने सड़क पर 10, 50 और 100 के नोटों की कतरन बिछी देखी। नोटों की कतरन बटोरने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई। यह मामला इटावा-बरेली हाईवे पर बसरेहर से निकले लिंक रोड का है। जानकारी के अनुसार, बसरेहर थाना क्षेत्र के राहिन रोड ग्राम शेरपुरा के सामने सुबह करीब चार बजे नोटों की कतरन से भरा ट्रक जा रहा था, इसी दौरान पेड़ में उलझ कर ट्रक पर लगी तिरपाल फट गई।

इससे जगह-जगह नोटों की कतरन फैल गई। जिससे करीब दो किलोमीटर के दायरे में नोटों की कतरन की चादर बिछ गई। सुबह ग्रामीण यह नजारा देख हैरान रह गए। छोटे-छोटे बच्चे वहां पहुंचकर नोटों की कतरन बटोरने लगे।

इस मामले में बसरेहर थानाध्यक्ष मुकेश बाबू चौहान का कहना है कि कोई भी वाहन नहीं देख पाया है। मौके से भारी मात्रा में कटे नोट मिले हैं। मामले की जानकारी की जा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

पासी समाज अपने संघर्षों के लिये हमेशा जाना जायेगा : पंकज सिंह

लखनऊ। पासी समाज अपनी मजबूती के लिये जाना जाता है। अपनी संस्कृति, परंपरा को बचाए ...