बता दें कि दिल्ली में मानसून के पहुंचने की आधिकारिक तारीख 29 जून थी, लेकिन चार जुलाई को मानसून दिल्ली पहुंचा। इससे छिटपुट इलाकों में बारिश तो हुई मगर अच्छी बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, 1 से 9 जुलाई तक 26.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है जो पिछले वर्ष के मुकाबले 46 प्रतिशत कम है।
उमस व भीषण गर्मी की मार झेल रहे दिल्लीवासी गर्मी का प्रकोप झेलने को विवश हैं, मगर इससे निजात मिलती नहीं दिख रही है।