Breaking News

दीपिका जैसी स्लिम ट्रिम फिगर के लिये रोज़ सुबह नाश्ते में खाए यह डिश, जरुर देखे

यह तो सब जानते हैं कि दीपिका साउथ भारतीय हैं  उन्हें उपमा, डोसा, इडली बहुत पसंद है. वे अपने नाश्ते में भी इसे जरूर शामिल करती हैं. यह न केवल रोशनी रहता है, बल्कि उन्हें फिट रहने में भी मदद करता है. इसे खाने से उनका वजन भी नहीं बढ़ता, हालांकि ठीक मात्रा में  ठीक समय पर खाना बहुत महत्वपूर्ण है. यहां पढ़ें उपमा इडली उपमा की रेसिपी. इसे आप बची हुई इडलियों से भी बना सकते हैं.

सामग्री-

5 से 6 इडली मसली हुई
1 चम्मच ऑयल
½ चम्मच सरसों
½ चम्मच जीरा
½ चम्मच उड़द दाल
5 से 6 करी पत्ते
½ चम्मच बारीक कटा अदरक
1 हरी मिर्च कटा
1 सूखी लाल मिर्च
हींग की एक चुटकी
1 छोटा प्याज कटा हुआ
नमक स्‍वादअनुसार
1 से 2 चम्मच कटा हुआ हरा धनिया

बनाने की विधि-

सबसे पहले इडली को हाथों से मसल लें  किनारे रख दें. फिर पैन में १ चम्‍मच ऑयल गरम करे  उसमें राई डालें. जब राई फूट जाए तब उसमें उरद दाल  जीरा डालें. फिर करी पत्‍ते, अदरक, सूखी लाल मिर्च  चुटकीभर हींग डालें. इसे चलाइए  फिर इसमें कटी प्‍याज डालें. फिर मसली हुई इडली  ऊपर से नमक छिड़किए. इसे दो मिनट के लिए अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें. आखिर में आंच बंद कीजिए  ऊपर से २ चम्‍मच हरी धनिया छिड़किए. अगर आप चाहें तो ऊपर से घिसा हुआ नारियल भी डाल सकती हैं. इसे नारियल चटनी या नींबू के अचार के साथ सर्व करें.

सुझाव –

अगर आप ताजी मटर डाल रहे हैं तो उन्हें थोडा़ सा उबाल कर नरम कर लीजिए इसक बाद इसका उपयोग कीजिए.
आप इडली उपमा में अपनी पसंद अनुसार जो भी सब्जी डालना चाहें डाल सकते हैं.

अगर आप भी खाना बनाने के शौकीन हैं  कुछ ऐसी डिशेज बनाते हैं जिन पर आपको हर बार तारीफें मिलती हैं तो अब हम आपको अपनी इस कला के प्रदर्शन के लिए प्लैटफॉर्म देने जा रहे हैं. आप अपनी खास रेसिपीज पत्रिका डॉट कॉम के साथ शेयर कर सकते हैं. कंमेंट बॉक्स में अपनी रेसिपी हमें लिख भेजें. आप अपनी रेसिपी का वीडियो भी हमारे साथ शेयर कर सकते हैं. चुनिंदा रेसिपीज को पत्रिका डॉट कॉम पर फीचर भी किया जाएगा. तो देर किस बात की, लिख भेजिए हमें अपनी स्पेशल रेसिपी.

About News Room lko

Check Also

गर्मियों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, क्या करें-क्या नहीं? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए सुझाव

देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी-लू की चपेट में हैं। भारत मौसम विज्ञान ...