चमोली। नदी की जलस्तर आकस्मित बढ़ जाने से एक मकान उसकी जद में आ गया। इसके बाद देखते ही देखते समूचा मकान जलधारा में समा गया। सोमवार को प्रदेश के चमोली जिले में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली। जिले के विकास खंड घाट के लांखी गांव में नदी का जलस्तर आकस्मित बढ़ने से एक पूरा मकान उसकी चपेट में आ गया। थोड़ी ही देर में मकान भरभराकर गिरा व नदी की धारा में समा गया।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे नदी में एक पूरा घर ही समा गया। बता दें कि कुछ दिनों से उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश का कहर जारी है। बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन की खबरें भी हैं। सा
हादसे की सूचना मिलते ही प्रदेश आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग की ओर से एक टीम को तुरंत मौके पर रवाना किया गया, ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन जल्दी प्रारम्भकिया जा सके। हादसे में वैसे जान के नुकसान की समाचार नहीं है।