तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा बनाने की फैक्ट्री में आकस्मित आग भड़क गई है। आग की चपेट में आने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई है। वैसे आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। आग के कारणों की जाँच की जा रही है। इससे पहले तमिलनाडु की सीमा से सटे चामराजनगर जिले के बांदीपुर जंगल क्षेत्र में भी आग भड़क गई थी।
इस पर ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया था कि बांदीपुर जंगल के 874 वर्ग किमी के 2000 हेक्टेयर में आग फैल गई थी। इसे बुझाने में लगभग 500 गार्ड, अधिकारी, पर्यावरण स्वंयसेवक और लोकल लोग पहुंचे थे। बांदीपुर में अंतर राज्यीय सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्ग-67 पर कार, बसों और ट्रक समेत लोगों और गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा दी गई थी। बता दें कि बांदीपुर क्षेत्र बाघों का विशाल आवास है व यह दक्षिणी पश्चिमी घाट का जैव विविधता संपन्न क्षेत्र है।
पिछले कुछ वर्षों में यह पहली बार है कि बांदीपुर में जंगल में आग लगी है, ऐसा आकस्मित जलवायु में बदलाव और सूखी घास में तेजी से हुई वृद्धि की वजह से हुआ था। उन्होंने बताया था कि चितकबरे हिरण, जंगली सांड, हिरण, हाथियों, बाघ और तेंदुआ समेत जानवरों के हताहत होने या घायल होने की कोई समाचार सामने नहीं आई है, क्योंकि वो आग की तेज गर्मी और फैलती आग से बचने के लिए जंगल के भीतरी हिस्से में चले गए थे। किन्तु छोटे जानवर, जैसे सांप और बछड़े आग की चपेट में आ गए थे।