Breaking News

पुलवामा जैसा हमला दोहराने की साजिश में आतंकी, खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

जम्मू कश्मीर में आए दिन आतंकी घटनाएं सामने आती रहती है। बाराकोट हवाई हमले के बाद से बौखलाए आतंकी सुरक्षाबलों के काफिले पर कई बार आईईडी ब्लास्ट कर चुके है। खुफिया सूत्रों के अनुसार बुरहान वानी की बरसी पर आतंकवादी सुरक्षा बलों पर हमले की फिराक में है। जानकारी के अनुसार पुलवामा और आसपास के इलाके में आतंकी सुरक्षाबलों पर आईईडी और स्नाइपर के जरिये हमला कर सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक छह से आठ पाकिस्तानी आतंकियों की योजना का पता सुरक्षा बलों ने लगाया है, इस टीम में एक स्नाइपर भी शामिल है। वहीं कश्मीर में छिपकर रहने के लिए इन आतंकियों ने अपने नाम भी बदल लिए हैं। हमले को लेकर सूत्रों का कहना है कि बुरहान वानी की बरसी पर आतंकी सुरक्षा बलों से बदला लेना चाहते हैं। इसी कारण उन्होंने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की योजना बनाई है। आतंकी बुरहान वानी को एक ऑपरेशन के तहत 8 जुलाई, 2016 में मार गिराया था।

 

गौर हो कि इसी साल 14 फरवरी को आतंकियों ने पुुलवामा में सीआरपीएफ के काफिलें पर हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...